पूर्व मेयर जय प्रकाश ने किया ‘वरिष्ठों का सम्मान मेरा अभिमान’ का आयोजन

-हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 14 जनवरी।
बुधवार को मकर संक्रांति का त्योहार जगह-जगह परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर सदर विधानसभा के शास्त्री नगर में आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर जयप्रकाश ने लोगों के साथ इस दिन पर बने विशेष पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और सामूहिक भोज में चिउड़ा, दही, लाय, तिलकुट का स्वाद चखा। इसके अलावा जगह-जगह आयोजित भंडारे में कहीं खिचड़ी, कहीं पूरी-सब्जी का दौर चला तो कुछ जगहों पर लोगों ने दाल-चूरमा का जमकर लुफ्त उठाया।
जयप्रकाश ने बताया कि हर वर्ष हम यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित करते हैं जिसको क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वर्ष के अंदर जहां पूरे देश के अंदर 13 जनवरी को लोहड़ी के कार्यक्रमों को धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार पूरे देश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। यह ऐसा त्योहार है, जिसके लिए 14 जनवरी का दिन प्रत्येक वर्ष निश्चित है।
चांदनी चौक भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद गर्ग ने कहा कि यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और आपसी प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।