-राजनैतिक एजेंडे को लागू करने के साथ दिल्ली की प्रदूषण, परिवहन, स्वास्थ्य संबधी ज्वलंत समस्याओं से ध्यान भटका रही बीजेपी सरकारः देवेंद्र यादव
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 2 नवंबर, 2025।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने रविवार को जारी एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि दिल्ली के एक भाजपा सांसद द्वारा दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ हवाई अड्डा और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर इन्द्रप्रस्थ रेलवे स्टेशन करने की मांग करना अपने राजनैतिक एजेंडे को लागू करना है। दिल्ली के भाजपा सांसद और भाजपा सरकार ध्वस्त बुनियादी ढांचे, नागरिक सुविधाओं और जीवन के लिए खतरा बन चुके वायु और जल प्रदूषण पर कोई ठोस व स्थाई कदम तत्काल उठाने के बजाय बेतुकी और बेबुनियाद जुमले छोड़कर दिल्ली वालों का ध्यान मूल समस्याओं से भटकाने का काम कर रहे है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि इतिहासकारों और विशेषज्ञों ने भी भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल की दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की मांग का उल्हास उड़ाया है। हमेशा दिल्ली की परेशानियों पर चुप्पी साधने वाले भाजपा सांसद दिल्ली का नाम बदलने की बात कह रहे है जबकि उन्हें जहरीली यमुना में छठ पूजा अर्चना करने वाले, दिवाली में पटाखें चलाने के बाद हुए दमघोटू प्रदूषण से एक्यूआई 400 के पार पहुॅचने, राजधानी के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी, उपकरण, दवाओं और कर्मचारियों की भारी कमी पर कभी कोई टिप्पणी करते नजर नही आए।
देवेन्द्र यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाखों गरीब झुग्गीवालों पर बुलडोजर चलाकर उनकी छत छीन ली। उन्होंने कहा कि 11 साल से अधिक समय से केजरीवाल सरकार और पिछले 12 वर्षों से मोदी सरकार के कुशासन को सहन कर रहे है। बेघर और बेरोजगारी की पीड़ा झेल रहे लोगों के प्रति सहानुभूति और मदद करने की बजाय भाजपा सांसद उनसे दिल्ली का नाम बदलने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार पर रहा और दिल्ली के लोगों की कीमत पर क्रोनी कैपिटलिज्म को बढ़ावा देना रहा है न कि दिल्ली की प्रगति और विकास में, जहां लोग गंदगी, प्रदूषण, जल, स्वास्थ्य की मूल समस्याओं से जूझ रहे है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया और अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार भी आठ महीने से सिर्फ खोखले वादे ही कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्येक महिला को 2500 रुपये मासिक मानदेय और 500 रुपये प्रति सिलेंडर की रियायती दर पर देने सहित अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में हजारों शिक्षक, विशेष रूप से महिला शिक्षकों पदों की भर्ती के लिए आयु पात्रता मानदंड को 36 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष करने के सरकार के फैसले से महिला और पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी खासे नाराज है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद को जनहित के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए लेकिन वो बेतुकी मांग करके विवाद और अराजकता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं,। भाजपा सांसद ऐसी गतिविधि केवल लोगों का ध्यान वायु प्रदूषण, अत्यधिक प्रदूषित पानी, बिजली और पानी की कमी और आवश्यक वस्तुओं की चौतरफा कीमतों में वृद्धि से हटाने के लिए करके सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि आम लोगों को जीएसटी दरों में कमी का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसकी घोषणा पीएम मोदी ने की थी।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दिल्ली के गरीब लोगों को जीवन स्तर को सुधारने और जीवन शैली को सुगम बनाने के लिए प्लाट दिए थे, जिससे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लाखों गरीब लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार के 15 साल के कार्यकाल में दिल्ली का बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। आज दिल्ली का जो भी आधुनिक बुनियादी ढांचा है, उसका निर्माण कांग्रेस सरकार ने किया है, जिसे झुठलाया नही जा सकता लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी ने केवल झूठे वादों और चौतरफा भ्रष्टाचार करके लोगों को सिर्फ धोखा दिया है।


