-पार्किंग शुल्क बढ़ाने से प्रदूषण कम हुआ है तो आंकड़े पेश करके रेखा सरकारः अंकुश नारंग
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 02 नवंबर 2025।
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा पार्किंग चार्ज दोगुना करने पर कड़ा विरोध जताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा सरकार का हर फैसला जनविरोधी ही रहता है। अब भाजपा की एनडीएमसी पार्किंग चार्ज दोगुना कर दिल्लीवालों की जेब काट रही है। दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए एनडीएमसी ने पार्किंग चार्ज बढ़ाया था, लेकिन प्रदूषण भी कम नहीं हुआ। लोग पार्किंग शुल्क से बचने के लिए सड़कों पर गाड़ी खड़ी कर रहे हैं, जिससे प्रदूषण और बढ़ रहा है। अगर पार्किंग शुल्क बढ़ाने से दिल्ली का प्रदूषण कम हुआ है तो सरकार इसके आंकड़े सार्वजनिक करे।
रविवार को अंकुश नारंग ने कहा कि हाल में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से भाजपा की एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है। यह कदम पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और अवैध है। क्या इस कदम से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ? क्या दिल्ली सरकार या एनडीएमसी इसके आंकड़े पेश कर सकती है कि पार्किंग शुल्क बढ़ाने से प्रदूषण में कितनी कमी आई?
अंकुश नारंग ने कहा कि इसका उल्टा असर हुआ। जिन लोगों के पास शुल्क चुकाने की क्षमता थी, उन्होंने अपनी गाड़ियां निकालकर पार्किंग में खड़ी कीं और शुल्क अदा किया। लेकिन बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़कों पर, फुटपाथों पर और अवैध रूप से खड़ी रहीं, जिससे ट्रैफिक जाम बढ़ा और प्रदूषण का स्तर और अधिक गंभीर हो गया।
अंकुश नारंग ने कहा कि सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि प्रदूषण बढ़ने के साथ-साथ लोग खरीदारी भी करते रहे। न यह फैसला दिल्ली के उन व्यापारियों के हित में था, जो भाजपा पर इतना विश्वास करते हैं। न यह दिल्ली की जनता के ही हित में था। न इससे प्रदूषण ही कम हुआ। बस दिल्ली की जनता की जेब पर भारी बोझ पड़ा, जो सरासर गलत था।
अंकुश नारंग ने कहा जिन व्यापारियों ने भाजपा पर भरोसा कर उसे बढ़-चढ़कर वोट दिया था आज वही व्यापारी भाजपा के इस नाजायज़ फैसले के खिलाफ खड़े हैं भाजपा सरकार के पार्किंग शुल्क दोगुना करने से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है व्यापारी संघ भी भाजपा के इस जनविरोधी कदम का पुरज़ोर विरोध कर रहा है।
अंकुश नारंग ने कहा कि इस तरह के फैसले लेने में भाजपा को शर्म आनी चाहिए। ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जिनसे दिल्ली की जनता को केवल नुकसान होता है और कोई फायदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि लगता है इस सरकार के पास दिमाग ही नहीं है। भाजपा न तो दिमाग लगा पा रही है और न ही प्रदूषण नियंत्रण पर कोई ठोस सोच रखती है। प्रदूषण तो कम कर नहीं पा रही, ऊपर से जनता की जेब काट रही है। पार्किंग के नाम पर यह भाजपा की खुली ठगी है। भाजपा को शर्म आनी चाहिए।


