-एमसीडी उपचुनाव को लेकर विष्णू मित्तल ने किया झुग्गी बस्तियों का दौरा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 02 नवंबर, 2025।
दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) सक्रिय हो गई है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने रविवार को अशोक विहार वार्ड के अंतर्गत आने वाली विभिन्न झुग्गी बस्तियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद किया और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
अपने दौरे के दौरान वह स्वाभिमान अपार्टमेंट पहुँचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए शानदार फ्लैटों को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार ने झुग्गीवासियों को न केवल पक्का मकान दिया है, बल्कि उनके जीवन में स्वाभिमान और सम्मान का भी संचार किया है।
विष्णू मित्तल ने दिल्ली सरकार द्वारा बनवाये गए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया और कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों और वंचितों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान झुग्गी बस्तियों के निवासियों ने विष्णू मित्तल का स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि वे आने वाले चुनावों में पूरी मजबूती से भाजपा के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान उनके साथ स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। झुग्गी के लोग बड़ी संख्या में जनसंपर्क के दौरान उपस्थित रहे।


