गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी जयंती को समर्पित चांदी का सिक्का जारी

-सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने तैयार किया है 20 ग्राम चांदी का सिक्का

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2025।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष चांदी का सिक्का जारी किया गया। सिक्का जारी करने के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका, जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि यह सिक्का सरकारी कंपनी एमएमटीसी द्वारा तैयार करवाया गया है और यह बाजारों, मॉल्स और विभिन्न स्थानों पर संगतों (श्रद्धालुओं) के लिए उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अपने धार्मिक स्टॉलों पर भी यह सिक्का रखेगी ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इस ऐतिहासिक अवसर की याद के रूप में इसे खरीदकर अपने पास रख सकें। सिक्के की कीमत अभी तय नहीं की गई है, और जल्द ही इसकी कीमत भी सरकारी एजेंसी द्वारा घोषित की जाएगी।
डीएसजीएमसी के नेताओं ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है, जिसे संगतें हमेशा याद रखेंगी। समिति ने पहले भी ऐतिहासिक अवसरों पर ऐसे स्मारक सिक्के जारी किए हैं। उन्होंने संगतों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक निशानी को उत्साहपूर्वक खरीदकर अपने पास सुरक्षित रखें।