युवा दिलो की धड़कन कृष्णा मित्तल का नया म्यूज़िक सिंगल “बोलो ना” लॉन्च

-संगीत के रंग मं रंगी नजर आई दिल्ली वालों की शाम

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 6 अक्टूबर।
सोमवार को दिल्ली वालों की शाम संगीत के रंग में रंगी नजर आईं। नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब के स्पीकर हॉल में आयोजित भव्य समारोह में गायकी के क्षेत्र में उभरते कलाकार कृष्णा मित्तल का नया गाना “बोलो ना” लॉन्च किया गया। इस मौके पर सियासत और एंटरटेनमेंट से जुड़ी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। इस गाने में अपनी सुरीली आवाज़ से दिल जीतने वाले युवा गायक कृष्णा मित्तल, एल्बम वीडियो में भावना चौधरी के साथ नज़र आ रहे हैं। गीत के बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं, संगीतकार हैं अजय जायसवाल, और म्यूज़िक प्रोडक्शन विवियन रिचर्ड्स का है। निर्देशन की कमान पवन के.के. नागपाल ने संभाली है।
एल्बम लांचिंग की शाम में संगीत, प्यार और भावनाओं की एक खूबसूरत यात्रा का सम्मिश्रण दिखा। इस मौके पर कृष्णा मित्तल ने कहा कि यह मेरी दूसरी एल्बम है। इससे पहले “तन्हा हूँ मैं “ एल्बम में मुझे लोगो का खूब प्यार मिला। टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत उस एल्बम में भोजपुरी के बड़े स्टार मनोज तिवारी और अक्षरा सिंह थे। कृष्णा ने कहा, मुझे उम्मीद है इस बार भी “बोलो ना” गाने को वही प्यार मिलेगा। “बोलो ना” दिल से निकले सुर हैं, जो हर दिल तक पहुँचेंगे।