डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के लगातार बढ़ते मामलों के बीच DBC कर्मियों की हड़ताल पर IVP ने जताई चिंता

आईवीपी ने मेयर एवं निगम आयुक्त से की हड़ताली डीबीसी कर्मियों के मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग
-आईवीपी नेता मुकेश गोयल ने लगाया आप और कांग्रेस पर घटिया सियासत करने का आरोप

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 06 अक्टूबर, 2025।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) के नेता और दिल्ली नगर निगम (MCD) में वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह एवं निगम आयुक्त अश्विनी कुमार से मांग की है कि जो एमटीएस (डीबीसी/ सीएफडब्लू) कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके तुरंत कोई हल निकाला जाना चाहिए। ताकि मच्छर एवं जल जनित बीमारियों के बढ़ने पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके।
मुकेश गोयल ने कहा कि डीबीसी/ सीएफडब्लू कर्मचारी लगातार हड़ताल पर हैं। फॉगिंग और दवाईयां छिड़कने का काम पूरी तरह से बंद है। जिसकी वजह से दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो 04 अक्टूबर तक मलेरिया के 431, डेंगू के 840 और चिकनगुनिया के 75 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले एक सप्ताह में ही मलेरिया के 60, डेंगू के 81 और चिकनगुनिया के 14 मामले सामने आ चुके हैं।
मुकेश गोयल ने आगे कहा कि एमसीडी के एमटीएस कर्मचारियों की हड़ताल पर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। जिस आम आदमी पार्टी के नेता आज हड़ताली डीबीसी कर्मचारियों के धरने में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने एमसीडी में अपने शासन के दौरान इन कर्मचारियों के लिए कोई कदम नहीं उठाये। यह सारी समस्याएं ही आम आदमी पार्टी के शासनकाल की देन हैं। दूसरी ओर कांग्रेस नेता भी इन कर्मचारियों की समस्याओं का कोई ठोस हल निकलवाने के बजाय अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं।