दिल्ली बीजेपी ने किया मोदी सरकार के जीएसटी सुधारों का स्वागत

-व्यापारी, गरीब, मध्यम वर्गीय, युवा, किसान, महिलाओं, दुकानदार, उद्यमियों को होगा फायदाः सचदेवा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 21 सितंबर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन देश और दिल्ली के आम आदमी और व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जी.एस.टी. रिफॉर्म लागू होने से एक ओर जहां आम जनता को चीजे सस्ते दामो में मिलेंगी वही दूसरी ओर अब व्यापारी अपने व्यापार में अधिक से अधिक पैसा लगा सकेंगे और व्यापार के कानूनी पेंच से भी बच सकेंगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही मोदी सरकार का यह तोहफा दिल्लीवालो के लिए भी बचत उत्सव के रूप में दिया गया है। दिल्ली के व्यापारी वर्ग से लेकर गरीब, मध्यम वर्गीय लोग, मिडल क्लास , युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी सभी को ये बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वन नेशन वन टैक्स के सपने को साकार करने वाली मोदी सरकार ने अब लोगों की फेस्टिवल सीजन से पहले यह तोहफा देकर लोगों के जेब पर पड़ने वाली फेस्टिवल खर्च की मार से राहत पहुंचाई है। इसलिए दिल्लीवालों से मैं अपील करता हूं कि फेस्टिवल सीजन में आप सभी स्वदेशी को अपनाये और सामान मेड इन इंडिया का ख़रीदकर भारत के आत्म निर्भर बनने के सफ़र में अपना भी योगदान दे।