-दुर्गेश पाठक का दिल्ली में नशा बिक्री का आरोप हास्यापद है, केवल राजनीति से प्रेरित हैः कपूर
-दुर्गेश पाठक बतायें 10 साल में आप सरकार ने नशा पर रोक के लिए कोई अभियान चलाया?ः दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 21 सितम्बर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा है कि दुर्गेश पाठक सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं को दिल्ली में नशीले पदार्थो की बिक्री अथवा युवाओं में नशे के उपयोग पर सवाल उठाते देखना हास्यापद है और यह केवल राजनीतिक द्वेष से प्रेरित आरोप हैं
नशे का प्रचलन कोई रातों रात बढ़ने वाला विषय नहीं और ना ही नशे के विरूद्ध अभियान चलाना केवल दिल्ली पुलिस का काम है। नशे के विरूद्ध अभियान चलाने का विभाग यानि आबकारी विभाग दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है। आज दिल्ली में नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है तो यह “आप“ सरकार के समय से चल रही है।
मात्र 6 या 7 माह की भाजपा सरकार के दौरान नशीले पदार्थों की बिक्री बढ़ने का आरोप लगाने वाले “आप“ नेता दुर्गेश पाठक बतायें 10 साल में उनकी सरकार के आबकारी विभाग ने नशीले पदार्थों के विरूद्ध दिल्ली में क्या कोई अभियान चलाया था ?