-21 सिंतबर की रात्रि 11 बजे से 22 सितंबर को प्रातः 3ः24 बजे तक रहेगा सूर्य ग्रहण
-भारत में नहीं दिखाई देगा सूर्य ग्रहण इसलिए नहीं मान्य होगा सूतक काल
पूनम सिंह/ नई दिल्ली‘ 16 सितंबर, 2025।
इस वर्ष 21 सितंबर को बड़ी खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से भी इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका प्रभाव देश और दुनिया पर होगा। सूर्य ग्रहण की यह घटना 21 सितंबर 2025 को घटित होगी। ग्रहण का समय रात 11 बजे से 22 सितंबर तड़के 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, अतः भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। वर्ष का यह दूसरा सूर्य ग्रहण कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में पड़ेगा। उस समय सूर्य स्वयं कन्या राशि में गोचर करेंगे। इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। इस दौरान कुछ राशि वालों को विशेष लाभ होगा, तो कुछ राशियों के जातकों की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
आप भी जानिये, आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा यह सूर्य ग्रहण?
मेषः मेष राशि के जातकों के लिए समय थोड़ा तनाव से भरा रह सकता है। आपको काम को लेकर मानसिक तनाव रहेगा। सहकर्मियों और अधिकारियों से टकराव हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी में संयम रखें।
उपायः आपको सुझाव दिया जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करें
वृषभः वृषभ राशि के जातकों को धन की हानि हो सकती है। यात्रा करने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है। परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। परिश्रम का फल आशा से बहुत कम प्राप्त होगा।
उपायः आपको सुझाव है कि मां लक्ष्मी की पूजा करें और सफेद वस्त्र या चावल दान करें
मिथुनः मिथुन राशि के जातकों के लिए प्रेम प्रसंग वाले जीवन में तनाव रहेगा। लेकिन आपका भूमि-भवन से जुड़ा विवाद सुलझ सकता है। निवेश करने से लाभ होगा लेकिन आपका खर्च बढ़ सकता है।
उपायः आपको सुझाव है कि तुलसी पर जल चढ़ाएं
कर्कः कर्क राशि के जातकों के लिए निवेश करने से बचना होगा। इस समय आप प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। काम को लेकर सामाजिक मर्यादा का खास ध्यान रखें।
उपायः आपको सुझाव है कि दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं
सिंहः सिंह राशि के जातकों के लिए करियर में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। आप काम के प्रति धैर्यवान रहें और अपने प्रयासों पर अधिक जोर दें।
उपायः आपको सुझाव है कि गरीबों को गेहूं का दान करें
कन्याः कन्या राशि के जातकों के लिए समय असंतुलन भरा हो सकता है। घर और बाहर तालमेल रखने में परेशानी आ सकती है। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा।
उपायः आपको सुझाव है कि दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
तुलाः तुला राशि के जातकों के लिए समय सामान्य रहेगा। किसी नये वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। कारोबार में धन की प्राप्ति होगी।
उपायः आपको सुझाव है कि मीठा भोजन बांटें
वृश्चिकः वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय खास रहेगा। फिर भी आपको अपने रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए समझौते करने पड़ सकते हैं।
उपायः आपको सुझाव है कि रुद्राभिषेक करें
धनुः धनु राशि के जातकों के लिए आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी। इस दौरान आप किसी भी तरह के नए काम का प्रारंभ न करें। किसी के साथ धन का लेनदेन भी न करें।
उपायः आपको सुझाव है कि विष्णु सहस्रनाम पाठ करें
मकरः मकर राशि के जातकों के लिए समय सामान्य रहेगा। आपका पुराना चला आ रहा भूमि-भवन से जुड़ा विवाद सुलझ सकता है। परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
उपायः आपको सुझाव है कि शनि मंत्र जाप करें
कुंभः कुंभ राशि के जातकों के लिए मानसिक बेचैनी हो सकती है। ज्यादा काम करने का दबाव आपकी सेहत पर असर डाल सकता है।
उपायः जरूरतमंदों को कुछ भी दान करें।
मीनः मीन राशि के जातकों के अटके चले आ रहे काम बन सकते हैं। करियर में अच्छे परिणाम प्रापत होने से मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी।
उपायः आपको सुझाव है कि शिवलिंग पर जल अर्पित करें
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)