-मन की बात कार्यक्रम न केवल विचारों को दिशा देता है, बल्कि समाज को सकारात्मकता और राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ने के लिए ऊर्जा भी प्रदान करता हैः सचदेवा
-प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम के माध्यम से लगातार देश की बेहतर संस्कृति और रिवाजों के साथ विकास को भी जनता तक पहुंचाते हैंः मल्होत्रा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 31 अगस्त।
दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपीसोड को रविवार को दिल्ली बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों, दिल्ली सरका के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं तमाम पदाधिकारियों व नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुना। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के साथ इस कार्यक्रम को श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के पंडाल में लीला कलाकारों व रामलीला कमेटी सदस्यों के साथ सुना।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री का मासिक मन की बात कार्यक्रम हमेशा प्रेरणा और नई सीख का स्रोत होता है। यह न केवल विचारों को दिशा देता है, बल्कि समाज को सकारात्मकता और राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ने के लिए ऊर्जा भी प्रदान करता है। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि देश की जानता के साथ अनवरत महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बात करते हैं जो विश्व में कोई भी नेता नहीं करता है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम के माध्यम से लगातार देश की बेहतर संस्कृति और रिवाजों के साथ विकास को भी जानता तक पहुंचाते हैं।


प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश ने कार्यकर्ताओं के साथ “मन की बात“ कार्यक्रम सुना। सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने पूठ खुर्द वार्ड 29 के सेक्टर 34 मनोकामना अपार्टमेंट में निगम पार्षद अंजू अमन सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। सांसद कमलजीत सहरावत ने द्वारका स्थित अपने कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तुगलकाबाद गांव की चौपाल पर पीएम मोदी की मन की बात का कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर गाँववासियों के साथ निगम पार्षद रोहतास कुमार, जिला उपाध्यक्ष अमित बिधूड़ी और मंडल अध्यक्ष अनिल बिधूड़ी भी उपस्थित रहे।
नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने जी.के-1 स्थित जमरूदपुर के डीडीए पार्क में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर सुकांता मजूमदार के साथ मन की बात को सुना। यहां विधायक सतीश उपाध्याय, शिखा रॉय एवं नीरज बसोया, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, नई दिल्ली के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने तालकटोरा स्टेडियम में विभिन्न क्षेत्रों से आए अग्रवाल समाज और अन्य लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना।


