कर्क राशि में प्रवेश करेंगे प्रेम, सौंदर्य एवं विलासिता के दाता… जानें, मेष से मीन तक किसे मिलेगा प्रेम और किसको होगा धनलाभ?

-शुक्र देव 23 अगस्त को शनि के स्वामित्व वाले पुष्य नक्षत्र में करेंगे गोचर

पूनम सिंह/ नई दिल्लीः 18 अगस्त।
21 अगस्त 2025 की रात्रि 1 बजकर 25 मिनट पर दैत्य गुरू कहे जाने वाले शुक्र देव मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। माना जा रहा है कि शुक्र देव के इस राशि परिवर्तन से मेष, मिथुन एवं धनु राशि वालों पर विशेष कृपा बरसेगी। हालांकि इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रूप में दिखेगा। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को प्रेम, सौंदर्य, कला, संगीत, विलासिता, आकर्षण और वैवाहिक सुख का कारक माना जाता है। इसके साथ ही 23 अगस्त को शुक्र पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे, पुष्य नक्षत्र के स्वामी न्याय के दाता शनि देव हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि एवं शुक्र में मित्रता का भाव है। अतः शुक्र एवं शनि की इस स्थिति का ज्यादा लाभ कर्क, कन्या और तुला राशि के जातकों को प्राप्त होगा।
आप भी जानिये, क्या कहते हैं आपके सितारे?
मेषः
शुक्र मेष राशि वाले जातकों के चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। घर-परिवार में शांति और प्रेम का माहौल बनेगा। माता से सहयोग और स्नेह मिलेगा। संपत्ति या वाहन से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। करियर में पुराने रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अवसर मिलेगा। प्रेम जीवन में मधुरता रहेगी और नए दोस्त भी बन सकते हैं। हालाँकि स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें, खासकर छाती और पानी से जुड़ी समस्याओं से बचें।
वृषभः
शुक्र वृषभ राशि वाले जातकों के तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। आप अधिक आत्मविश्वास महसूस करेंगे और जीवन को खुलकर जीने के अवसर मिलेंगे। छोटे भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। यात्राएँ शुभ और फायदेमंद साबित होंगी। मीडिया, फैशन, कला और मनोरंजन से जुड़े लोगों के लिए समय बेहद अनुकूल है। आर्थिक दृष्टि से लाभ होगा और नए स्रोत खुलेंगे। प्रेम जीवन में नई शुरुआत हो सकती है और अविवाहित लोगों के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं।
मिथुनः
शुक्र मिथुन राशि के जातकों के दूसरे भाव में रहेंगे। यह समय आपके लिए धन लाभ और पारिवारिक सुख का है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और निवेश से फायदा होगा। परिवार में कोई शुभ कार्य या उत्सव संभव है। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा, लेकिन प्रेम संबंधों में सामान्य स्थिति बनी रहेगी। सामाजिक जीवन सक्रिय रहेगा और दोस्तों के साथ समय बिताने के अवसर मिलेंगे।
कर्कः
शुक्र कर्क राशि वाले जातकों के लग्न भाव में प्रवेश कर रहे हैं। आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा और लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे। भावनात्मक रूप से आप संवेदनशील रहेंगे। प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने का यह सुनहरा समय है। करियर में नए अवसर मिलेंगे और पदोन्नति की संभावना भी है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपकी पर्सनैलिटी और सामाजिक छवि दोनों मजबूत होंगी।
सिंहः
शुक्र सिंह राशि के जातकों के बारहवें भाव में रहेंगे। विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार का विस्तार संभव है और मार्केटिंग, ऑनलाइन काम में लाभ होगा। करियर में प्रगति होगी, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। प्रेम जीवन में नए रिश्ते बनने की संभावना है। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और अत्यधिक खर्च से बचें।
कन्याः
शुक्र कन्या राशि के जातकों के ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह समय आपके लिए अत्यंत शुभ है। आय के नए स्रोत खुलेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और नए दोस्त जुड़ेंगे। करियर में तरक्की के साथ-साथ यात्रा के योग भी बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या ट्रांसफर का लाभ मिल सकता है। परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी।
तुलाः
शुक्र तुला राशि के जातकों के दसवें भाव में गोचर करेंगे। करियर में नए अवसर आएंगे लेकिन भावनाओं में बहकर लिए गए फैसले परेशानी ला सकते हैं। कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव है। घर और कार्यक्षेत्र दोनों को संतुलित करना चुनौतीपूर्ण रहेगा। आय और खर्च बराबर बने रहेंगे। प्रेम जीवन में साथी को समय न देने से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए रिश्तों पर ध्यान देना ज़रूरी होगा।
वृश्चिकः
शुक्र वृश्चिक राशि के जातकों के नवें भाव में होंगे। भाग्य का साथ मिलेगा और करियर में उन्नति होगी। वरिष्ठ अधिकारियों और बड़े संस्थानों से लाभ प्राप्त होगा। घर में शादी या मांगलिक कार्य होने की संभावना है। शिक्षा और उच्च अध्ययन से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। अविवाहित लोगों के जीवन में नया रिश्ता दस्तक दे सकता है।
धनुः
शुक्र का धनु राशि के जातकों के आठवें भाव में गोचर होगा। इस दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पानी से जुड़ी समस्या, संक्रमण या रक्त संबंधी परेशानी हो सकती है। करियर में उतार-चढ़ाव रहेंगे, स्थान परिवर्तन संभव है। छुपे हुए रिश्ते उजागर हो सकते हैं। पारिवारिक दृष्टि से बुजुर्गों का ख्याल रखना ज़रूरी होगा।
मकरः
शुक्र मकर राशि के जातकों के सातवें भाव में गोचर करेंगे। विवाह योग्य जातकों को अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। विवाहित जीवन में सामंजस्य रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। बिज़नेस पार्टनरशिप में सफलता मिलेगी। लेकिन अहंकार और वाद-विवाद से दूर रहें। यह समय आपके रिश्तों को गहराई देगा और आपको सहयोगी लोगों का साथ मिलेगा।
कुंभः
कुंभ राशि के जातकों के छठे भाव में शुक्र का गोचर होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी और कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा रहेगा। खर्च बढ़ेंगे लेकिन आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खासकर रक्त विकार की संभावना है। प्रेम जीवन में आकर्षण रहेगा, लेकिन नए रिश्ते में जल्दबाजी न करें।
मीनः
शुक्र मीन राशि जातकों के पांचवें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह समय प्रेम और रचनात्मकता के लिए शुभ है। दोस्ती प्रेम में बदल सकती है। संतान सुख की प्राप्ति या उनसे जुड़ी शुभ खबर संभव है। कला, संगीत और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। परिवार और आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)