एक समान पाठय़क्रम के लिए दिसा ने पीएम को लिखा पत्र

-एक समान पाठ्यक्रम से बच्चों को मिलेगी मदद

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 29 जुलाई।
डेवलपिंग इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस ट्रस्ट (दिसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवीर सिंह मावी ने देशभर के सभी स्कूलों में एक समान पाठय़क्रम लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि दिसा गांव-देहात और दिल्ली के अनियमित क्षेत्रों के लगभग 1100 स्कूलों का प्रतिनिधित्व करती है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर वे छात्र हैं जिनके परिवार जीवन यापन के लिए अलग-अलग प्रदेशों में पलायन करते रहते हैं। लिहाजा, ऐसे बच्चों के लिए देशभर के स्कूलों में एक समान पाठय़क्रम लागू किया जाना चाहिए ताकि वे पढाई में अन्य छात्रों से पीछे न रह जाएं। सत्यवीर मावी ने बताया कि उनकी संस्था दिसा गांव-देहात और अनियमित क्षेत्रों में रहने वाले गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। यह तभी संभव है जब देशभर विभिन्न प्रदेशों के सभी स्कूलों में एकसमान पाठय़क्रम लागू हो। इसलिए प्रधानमंत्री से निवेदन है कि वे दिसा के अंतर्गत शिक्षा हासिल करने वाले गरीब छात्रों की समस्या को समझते हुए देशभर में एकसमान पाठय़क्रम लागू किए जाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी करें।