कांग्रेस ने की BJP के मेयर राजा इकबाल सिंह से इस्तीफे की मांग

-दिल्ली में आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने में एमसीडी में सत्ताधारी बीजेपी नाकामः नाजिया दानिश

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 24 जुलाई।
दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश ने सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता एवं मेयर राजा इकबाल सिंह से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन वाली एमसीडी राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। पिछले ढाई वर्ष तक आम आदमी पार्टी ने एमसीडी का सत्यानाश किया और अब बीजेपी व्यास्था को संभाल पाने में नाकाम साबित हो रही है।
नाजिया दानिश ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार है। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी जी बैठे हैं, दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार है और एमसीडी में मेयर राजा इकबाल सिंह है। इसके बावजूद एमसीडी के सत्ताधारी बीजेपी वैटिनरी डिपार्टमेंट (पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग) का डायरेक्टर तक नियुक्त नहीं कर पाई है। यहां तक कि डॉग सेंटर के लिए एक साल पहले प्लॉट मिल गया था, परंतु अभी तक यहां डॉग सेंटर तक नहीं बनाया जा सका है। दिल्ली में आवारा कुत्ते लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक घटना शाहदरा साउथ जोन के बैठक हॉल में भी हुई है, जहां आवारा बंदरों ने जोन के बैठक हॉल के कुर्सियां और सोफों को फाड़कर तहस नहस कर दिया। स्पष्ट है कि बीजेपी एमसीडी की सत्ता संभाल पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है, अतः मेयर राजा इकबाल सिंह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।