-12 जुलाई तक दिल्ली के 71,086 घरों में पाया गया मच्छरों का प्रजननः मुकेश गोयल
-एमसीडी अधिकारियों ने 58,671 दिल्ली वालों को जारी किये लीगल नोटिसः मुकेश गोयल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 15 जुलाई, 2025।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) के नेता एवं वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने दिल्ली में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह एवं निगम आयुक्त अश्विनी कुमार से मांग की है कि दिल्ली वालों को जल एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष मलेरिया के अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी तो सही ढंग से नहीं निभाई है परंतु मच्छरों से बचाव नहीं कर पाने के लिए 1 जनवरी से 12 जुलाई के बीच 58 हजार 671 दिल्ली वालों को लीगल नोटिस जारी कर दिये हैं।
मुकेश गोयल ने आगे कहा कि 12 जुलाई तक मलेरिया के 101, डेंगू के 246 और चिकनगुनिया के कुल 17 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 71 हजार 86 घरों में बीमारी फैलाने वाले मच्छरों का प्रजनन पाया गया है। जबकि इस अवधि के दौरान मलेरिया के 2023 में 26, 2022 में 21 और 2021 में कुल 13 मामले ही सामने आये थे। अब बरसात का मौसम चरम पर है, ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली वालों को और ज्यादा परेशानी हो सकती है और उनकी जान खतरे में पड़ सकती है।
मुकेश गोयल ने आगे कहा कि पिछले वर्ष जुलाई के दूसरे सप्ताह में मलेरिया के दिल्ली में केवल 90 मामले सामने आये थे जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 101 तक पहुंच गया है। ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि संबंधित एमसीडी अधिकारियों ने बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किये हैं। एमसीडी अधिकारियों का सारा जोर दिल्ली वालों को परेशान करने पर लगा है। एमसीडी अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से नहीं निभाया है। जबकि अभी तक 10 हजार 426 लोगों के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई की जा चुकी है और उनसे अब तक 9 लाख 25 हजार 307 रूपये की वसूली की जा चुकी है।