-केशवपुरम जोन के पूर्व चेयरमैन ने लायंस क्लब के सहयोग से किया आयोजन
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 03 जुलाई।
केशवपुरम वार्ड के सी-4 स्थित मेहंदी वाले पार्क में गुरूवार को खेल संसाधनों की स्थापना एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के तहत पार्क में रखी पुरानी व टूटी हुई मेज़ों व कुर्सियों का रचनात्मक उपयोग करते हुए बच्चों के लिए लूडो, सांप-सीढ़ी और चेस जैसे पारंपरिक खेलों की संरचना की गई है, जिससे बच्चों को एक खेलपूर्ण, शिक्षाप्रद और रचनात्मक वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर लायंस क्लब के जिला गवर्नर विशाल बडेरा, रवि मल्होत्रा, केशवपुरम जिला बीजेपी अध्यक्ष अजय खटाना, निगम पार्षद एवं एडवोकेट योगेश् वर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास सनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद लकड़ा एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
योगेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विज़न है कि देश के बच्चे खुले में खेलें, स्वस्थ रहें और पार्कों का अधिकाधिक उपयोग करें। हमने पुराने संसाधनों का उपयोग कर पार्क को बच्चों के लिए रोचक बनाया है, जिससे न सिर्फ़ निगम पर कोई अतिरिक्त व्यय हुआ बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी यह एक उपयोगी कदम है।