-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप पर दागे 10 तीखे सवाल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 29 जून 2025।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को जारी बयान में आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी के मामले में प्रदर्शन करने के बजाय आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को पश्चाताप करना चाहिए। जब वह सत्ता में थे तब उन्होंने झुग्गी वालों को बसाने के लिए कोई प्रयास नहीं किये। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के द्वारा झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा कर महापाप किया जा रहा है। देवेंद्र यादव ने झुग्गियों पर बुलडोज़र की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी के दोहरे रवैये पर 10 तीखे सवाल उठाए।
देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी से 10 तीखे सवाल करते हुए पूछा कि –
1ः क्या यह सच नहीं है कि 8 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल ने बैठक कर मोदी सरकार की झुग्गी हटाओ योजना को मंज़ूरी दी थी?
2ः क्या यह सच नहीं कि तत्कालीन मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आधिकारिक प्रेस वार्ता (15 सितम्बर 2021) कर ‘जहाँ झुग्गी, वहीं मकान’ योजना को बंद करने की घोषणा की थी, जब दिल्ली में आपकी सरकार थी?
3ः क्या केजरीवाल ने झुग्गीवासियों से वोट लेकर शीशमहल बनवाया और उनके दर्द-दुख से दूरी नहीं बना ली?
4ः तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद क्या यह सच नहीं कि केजरीवाल आज तक झुग्गी तोड़े जाने के बाद भी एक बार भी मौके पर नहीं पहुंचे?
5ः क्या केजरीवाल सरकार ने कांग्रेस की राजीव रत्न आवास योजना के तहत बने 45,857 फ्लैट्स को सिर्फ नफरत के कारण खंडहर में बदलने दिया?
6ः क्या यह सच नहीं कि केजरीवाल सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में झुग्गीवासियों के लिए एक भी नया फ्लैट नहीं बनवाया?
7ः क्या यह भी सच नहीं कि कोर्ट में हुई तमाम सुनवाइयों के दौरान केजरीवाल सरकार ने हलफनामा देकर कहा कि झुग्गी टूटने की स्थिति में वह मकान नहीं देगी?
8ः जब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट तक जाकर झुग्गीवासियों की लड़ाई लड़ी, तो किसके इशारे पर आम आदमी पार्टी के किसी नेता ने कोई पहल नहीं की?
9ः दिल्ली विधानसभा में हर मुद्दे पर प्रस्ताव लाने वाली केजरीवाल सरकार ने झुग्गियों को बचाने पर कभी कोई प्रस्ताव क्यों नहीं लाया?
10ः झुग्गीवासियों का जीवन नरक बनाने के लिए केजरीवाल कब सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे, और घड़ियाली आंसू बहाने की जगह सच्चा प्रायश्चित कब करेंगे?
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि चुनौती दी कि मुख्यमंत्री केजरीवाल इन सवालों का सीधा और ईमानदार जवाब दें, वरना यह स्पष्ट हो जाएगा कि ‘आप’ भी भाजपा की तरह झुग्गीवासियों को उजाड़ने की साज़िश में बराबर की भागीदार है।