छेड़छाड़ के आरोपी अंकुश नारंग बने MCD में AAP के नेताः मिली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

-प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जारी किया नियुक्ति पत्र

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः
दिल्ली की सत्ता गंवाकर विपक्ष में आई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में अपने नेतृत्व में परिवर्तन किया है। अभी तक एमसीडी में नेता सदन रहे मुकेश गोयल को हटाकर आप नेतृत्व ने अंकुश नारंग को एमसीडी का नेता प्रतिपक्ष बनाया है। अंकुश नारंग वार्ड संख्या 87 रंजीत नगर से आप के निगम पार्षद हैं और अभी तक आप पार्षदों के द्वारा किये गये कई ‘हंगामों’ में शामिल रहे हैं। खास बात है कि एटूजेड न्यूज ने आप नेतृत्व के द्वारा एमसीडी में संभावित नेतृत्व परिवर्तन की खबर 24 अप्रैल को प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी।
आम आदमी पार्टी में इस तरह की चर्चाएं पहल ही शुरू हो गई थीं कि दिल्ली सरकार के बाद दिल्ली नगर निगम में भी सत्ता गंवाने के बाद पार्टी नेतृत्व निगम के नेतृत्व में भी परिवर्तन कर सकता है। तब यह आशंका और पुष्ट हो गई थी, जब मेयर चुनाव के बहिष्कार के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता को नेता सदन मुकेश गोयल के साथ पूर्व मेयर शैली ओबरॉय और निगम पार्षद अंकुश नारंग ने संबोधित किया था। आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों अंकुश नारंग को अन्य दो नेताओं के साथ गोवा का सह प्रभारी भी बनाया है।
14 साल की लड़की ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप, रंजीत नगर थाने में मामला दर्ज
पिछले दिनों 14 साल की लड़की ने अंकुश नारंग के ऊपर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए रंजीत नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में अंकुश नारंग के खिलाफ पोक्सो एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 354/506/509/34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक 25 फरवरी को नारायणा इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की अपनी स्कूटी के साथ अपने पिता व अन्य परिवारीजनों का इंतजार कर रही थी। तभी रंजीत नगर से निगम पार्षद अंकुश नारंग, सोनिया, एक सरदार जी व रिषभ एवं वैद नामक लड़के उसके पास आये और लड़की के साथ गाली गलौज करने लगे।
शिकायतकर्ता नाबालिग ने निगम पार्षद अंकुश नारंग (Councilor Ankush Narang) के ऊपर शारीरिक छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। रंजीत नगर थाने में इस मामले की एफआईआर 28 फरवरी को दर्ज की गई है।