इंद्रप्रस्थ में ‘रेखा राज’: प्रदेश नेतृत्व ने नहीं दिया था महत्व… अब केंद्रीय नेतृत्व ने दिया सबसे बड़ा मौका!

-सीएम रेखा सहित 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, विभागों का भी हुआ बंटवारा
-रामलीला मैदान में हुआ भव्य आयोजन, शामिल हुए बीजेपी शासित राज्यों के वरिष्ठ नेता

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 20 फरवरी।
राजधानी में करीब 27 वर्षों के बाद भारतीय जनता पार्टी का ‘रेखा राज’ शुरू हो गया है। रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में गुरूवार को बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। खास बात यह रही कि जिन रेखा गुप्ता को प्रदेश नेतृत्व ने वर्तमान कार्यकारिणी में कोई खास महत्व नहीं दिया था उन्हीं को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली का सर्वेसर्वा बनाया है। पार्टी में चर्चा तो यहां तक है कि रेखा गुप्ता लोकसभा चुनाव में भी टिकट की दावेदारी कर रही थीं, परंतु प्रदेश और जिला की ओर से दावेदारी की सूची में उनके नाम को कोई महत्व नहीं दिया गया था।
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी के समय भी उनके नाम को रोकने की कोशिश की गई थी। परंतु 2015 और 2020 मे दो बार वंदना कुमारी से विधानसभा चुनाव में मात खाने के बाद रेखा गुप्ता ने 2025 के चुनाव में उन्हीं वंदना कुमारी को करीब 30 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया और अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं।
रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है और पार्टी की ओर से उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता आषीश सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, डॉ पंकज सिंह और रविंद्र इंदराज भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सहयोगी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अंतिम समय में बदला निर्णय
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने अंतिम समय में लिया है। पहले एक अन्य विधायक को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर विचार किया जा रहा था। जिसकी सिफारिश एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी की ओर से की जा रही थी। परंतु बाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से दखल दिये जाने के बाद पार्टी नेतृत्व को अपना फैसला बदलना पड़ा था। बताया जा रहा है कि रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाये जाने का निर्णय 18 फरवरी को ले लिया गया था।
शपथ ग्रहण के मौके पर पीएम रहे मौजूद
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण और दिल्ली में बीजेपी सरकार के आगाज के महत्व को इस बात से ही समझा जा सकता है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह स्वयं मौजूद रहे। उनके अलावा इस मौके पर बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। एक तरह से यह शपथ ग्रहण समारोह एनडीए गठबंधन का एक शक्ति प्रदर्शन भी रहा।

सूत्रों के मुताबिक कुछ इस तरह से हुआ है विभागों का बंटवाराः-
रेखा गुप्ताः वित्त, होम, विजिलेंस, सेवा, प्लानिंग
प्रवेश वर्माः पीडब्लूडी, परिवहन, शिक्षा
मनजिंदरः शहरी विकास, स्वास्थ्य, उद्योग
आशीष सूदः राजस्व, पर्यावरण, खाद्य आपूर्ति
कपिल मिश्राः जल, पर्यटन, कला और संस्कृति
पंकज सिंहः कानून, विधि मामले, हाउसिंग
रविंद्र इंदरराजः समाज कल्याण, एससी-एसटी, लेबर