-6 जनवरी, 2025 से 12 जनवरी 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल


ये जनवरी का दूसरा सप्ताह है। इस सप्ताह चंद्रमा और बुध की स्तथि बदल रही है। बुध 5 से वृश्चिक राशि से निकल कर 6 से धनु राशि में गोचर करेगा। चंद्रमा 06-07-08 जनवरी को मीन राशि में गोचर करेगा, 09 और 10 जनवरी को मेष राशि में गोचर करेगा, 11 और 12 जनवरी को वृष राशि में गोचर करेगा।
06-जनवरी-2025 से 12-जनवरी-2025 तक
मेषः सप्ताह की शुरुआत में वरिष्ठ अधिकारियों का छुपा हुआ सहयोग प्राप्त होगा। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा होगा और अपनी उच्च की दृष्टि आपके क्रम घर और सरकारी घर में पड रही होगी। यह आपको पेशेवर मोर्चे पर आगे रखेगा। प्रबंधकीय विषयों के जटिल मुद्दों से निपटने में आपको विशेष मान्यता मिलेगी। सरकारी और प्राधिकरण क्षेत्रों में यह आपको सम्मान देगा। लेकिन कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से आपको जलन हो सकती है और उनमें आपके खिलाफ षडच्यंत्र करने की प्रवृत्ति का विकास हो सकता है। इसलिए अपनी योजनाओं का खुलासा करने से बचें। सप्ताह का मध्य भाग जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से धन अर्जित करने के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके साथ ही पैसे, लॉटरी और जुआ आदि में निवेश भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। सप्ताह के शेष दिनों में कुछ विदेशी कनेक्शन, जज की समस्याएं, मन की अशांति, वित्तीय घाटे और मानसिक तनाव होने के संकेत मिल रहे हैं। नए कायों को शुरु करने से बचें।
शुभ दिनः गुरुवार और शनिवार
शुभ तिथिः 09 व 11
उपायः रोज़ घर से लाल चंदन का तिलक करके निकले।
वृषः यह सप्ताह आपकी सेहत और कायों की उपलब्धियों के लिए इससे पूर्व के सप्ताह की तुलना में बेहतर होगा। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र कुम्भ राशि में क्रम ग्रह शनि देव के साथ गोचर कर रहा होगा। सप्ताह के शुरुआत के दिन सकारात्मक बने हुए हैं। यह आपके माता-पिता, दोस्तों की सलाह और ससुराल पक्ष के लिए उपयोगी साबित होगा। स्वयं को तरोताजा करने के लिए आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। इसके साथ ही आपके आत्मविश्वास की कमी भी दूर होगी। सप्ताह के मध्य की अवधि आपके आत्मविश्वास और कार्यों की प्रगति के पक्ष से सही रहेगी। आप भी इससे संतुष्ट रहेंगे। आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों, सरकारी क्षेत्रों के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। पेशेवर जीवन में इससे आपकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। सप्ताह के शेष दिन स्वास्थ्य और आय के प्रवाह के लिए शुभ रहेंगे। र्भाइ-बहन, जीजा का समर्थन अचानक से भाग्य का सहयोग आपके पक्ष में ला सकता है।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 07 व 10
उपायः ग़रीबो को रोज़ चाय या गर्म दूध पिलाए।
मिथुनः सप्ताह के आरम्भ में कुछ मूड संबंधित समस्याएं रहेंगी और जोखिमपूर्ण क्षेत्र, लॉटरी और जुआ या कुछ अन्य अप्रत्याशित स्रोत से अचानक वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकते हैं। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध 5 से वृश्चिक राशि से निकल कर 6 से धनु राशि में गोचर करेगा और धनु राशि में बुध, धनेश सूर्य के साथ गोचर कर रहा होगा। ये लाभ आपके परिवार में आयेंगे। आपको कुछ निराशा और स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता हैं हालांकि धैर्य बनाए रखने से यह स्थिति शीघ्र ही ठीक हो जाएगी। सप्ताह के मध्य में यात्राएं फायदेमंद होकर शुभ रहेंगी। इसके अलावा व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं या किसी सामाजिक सभा को संबोधित करने के अवसर बन सकते हैं। भाइयों का समर्थन प्राप्त होने में भाग्य की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। सप्ताह के शेष भाग व्यावसायिक पक्ष से उन्नति के लिए शुभ रहेगा। व्यवसाय / काम में जल्द सुधार की उम्मीद बन रही है। वरिष्ठ अधिकारी अचानक से आपके पक्ष में हो जायेंगे। आप अच्छी किताबें अपने साथ रखें, उनसे अपना ज्ञान बढ़ायें। यह आपके भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा।
शुभ दिनः बुधवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 08 व 09
उपायः गौ माता को 5-5 डली गुड का दान करे।
कर्कः सप्ताह के आरम्भ में आप अपने दांपत्य जीवन में सक्रिय रहेंगे। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी चंद्रमा 06-07-08 जनवरी को मीन राशि में गोचर करेगा, 09 और 10 जनवरी को मेष राशि में गोचर करेगा, 11 और 12 जनवरी को वृष राशि में गोचर करेगा। भाग्य और जीवनसाथी की सलाह आपको अधिक लाभ कमाने में सहयोग करेंगी। भागीदार भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप और आपके जीवनसाथी के बीच तालमेल उत्तम रहेगा। यह आपके वैवाहिक जीवन के आनंद को बढ़ायेगा। सप्ताह का मध्य स्वास्थ्य, प्रसन्नता, आत्मविश्वास और कार्यकुशलता के लिए शुभ रहेगा। मूड में बदलाव और खर्च की समस्याएं आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं। इससे कायों को पूरा करने में मुश्किलें हो सकती हैं। हालांकि यात्राएं आपको प्रसन्नता देंगी। सप्ताह के शेष दिन भाग्य के सहयोग के पक्ष और धन आगमन के पक्ष से बेहद फायदेमंद रहेंगे। बुजुगों और बड़े व्यक्तियों का सहयोग आपके भाग्योदय में सहयोगी बनेगा। धार्मिक कायों में शामिल होने से भी शुभता बढ़ेगी। इसके साथ ही गुरुओं की सेवा और आशीर्वाद लेने के लिए यह सही समय है। तीर्थयात्राओं पर जाने और सामाजिक कायों से जुड़ी यात्राओं पर आपके खर्च होंगे।
शुभ दिनः- बुधवार और गुरुवार
शुभ तारिकः- 08 व 09
उपायः पक्षियों के लिए घर के बाहर पानी रखे।
सिंहः सप्ताह की शुरुआत में आप मुकदमेबाजी के मामलों को सुलझाने में पैसा खर्च करेंगे। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी सूर्य धनु राशि में बुध के साथ गोचर कर रहा होगा और शुभ ग्रहों की नज़र आपकी राशि पर बनी होगी। सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज पर भी धन खर्च होगा। आपको बैंकरों को रिश्वत देने से बचना होगा। और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में भी शामिल न हों। सप्ताह का मध्य भाग संकेत दे रहा है कि आप अपने जीवनसाथी पर खर्च करना होगा। इसके अलावा इस बात की भी मजबूत संभावना बन रही है कि आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी दर्शनीय पर्यटन स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। वहां पर आपका वैवाहिक जीवन उत्कृ”टरहेगा और आप इसका आनंद लेंगे। संक्षेप में पूरे हफ्ते में ग्रहस्थ जीवन में आपसी अनुकूलता में वृद्धि होगी। साथ ही यह समय परिवार के जीवन और प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह से शुभ होगा। सप्ताह का अंतिम भाग आपके स्वास्थ्य, खुशी और आत्मविश्वास के लिए शुभ नहीं है। आपको महत्वपूर्ण कायों को पूरा करने में बाधाएं आ सकती हैं। आपको निराशा से बचना होगा और धैर्य बनाए रखना होगा।
शुभ दिनः सोमवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 06 व 09
उपायः रोज़ मंदिर में शिवलिंग के ऊपर एक फल चढ़ाए।
कन्याः सप्ताह के शुरुआत की अवधि जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में निवेश, शेयर बाजार में निवेश, मनोरंजन, व्यापार, बच्चों के साथ संबंध और प्रेम जीवन के लिए अनुकूल है। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध 5 से वृश्चिक राशि से निकल कर 6 से धनु राशि में गोचर करेगा और धनु राशि में बुध, धनेश सूर्य के साथ गोचर कर रहा होगा। बच्चों के भविष्य से संबंधित योजना बनाने के निर्णय इस समय लेना सही रहेगा। छात्र वर्ग का शैक्षिक क्षेत्रों से जुड़े निर्णय लेना इस समय शुभ रहेगा। सप्ताह के मध्य की अवधि आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं रहेगी। संपत्ति से जुड़े कानूनी मुद्दों के कारण आपको कुछ तनाव हो सकता है। सप्ताह का शेष भाग वैवाहिक आनंद, विवाहित जीवन और जो लोग अविवाहित हैं उनके भावी वैवाहिक विकास के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। नया व्यवसाय शुरु करने के निर्णय लेने के लिए यही सही समय है। आपका जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेगा। किसी नये साझेदारी उपक्रम में शामिल होने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। स्वास्थ्य के पक्ष से यह सप्ताह सामान्यतः अच्छा रहेगा।
शुभ दिनः सोमवार और बुधवार
शुभ तिथिः 06 व 08
उपायः रोज़ ग़रीबो 500हउ चीनी का दान करे।
तुलाः सप्ताह की शुरुआत में मां के स्वास्थ्य की कमी आपके मिजाज (मूड) में बदलाव कर तनावपूर्ण बना सकती है। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र कुंभ राशि में क्रम ग्रह शनि देव के साथ गोचर कर रहा होगा। आपके वाहनों में कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इस समय का उपयोग आप अपने घर के रख-रखाव के लिए कर सकते हैं। कुछ घरेलू मुद्दों के कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है। सप्ताह के मध्य का समय आपकी शिक्षा और बच्चों के लिए अनुकूल प्रतीत हो रहा है। मित्रों के मार्गदर्शन से शेयर बाजार और अन्य सट्टा गतिविधियों में निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा। सप्ताह के शेष भाग में संकेत मिल रहे हैं कि विरोधियों से संबंधित समस्याओं का समाधान निकलेगा। इसके अतिरिक्त आप ऋणों के भुगतान से संबंधित र्कोइ ठोस निर्णय लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे। आपको रोगों के प्रति सतर्क रहना होगा। इसके लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह आपको दी जाती है। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। आपके शत्रु आपके लिए समस्याएं पैदा करेंगे तथा व्यर्थ की यात्राएं खर्चों में वृद्धि करेंगी।
शुभ दिनः बुधवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 08 व 10
उपायः गरीबो को अन का दान करे।
वृश्चिकः सप्ताह की शुरुआत में आप सामाजिक कल्याण के कायों में सक्रिय रुप से भागीदार रहेंगे। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा होगा और अपनी उच्च की दृष्टि आपके क्रम घर और सरकारी घर में पड रही होगी। आप अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों में पसंदीदा व्यक्ति के रुप में उभरेंगे। आपको अपना उत्साह उच्च रखना होगा। आप अपने निकट के व्यक्तियों की उम्मीदों पर खरा उतरने में र्कोइ कसर नहीं छोड़ेंगे। हालांकि आपका स्वास्थ्य और आत्मविश्वास सप्ताह भर बरकरार रहेगा, सिर्फ सप्ताह के मध्य की अवधि में कुछ समय के लिए मानसिक तनाव आपके कष्ट का कारण बनेगा। इस बात के मामूली संकेत मिल रहे हैं कि आपकी प्रगति के रास्ते में कुछ अवांछित बाधाएं आ सकती हैं। आपको अपनी माता की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। सप्ताहांत का समय आपकी शिक्षा, संतान और सट्टा गतिविधियों के लिए लाभकारी प्रतीत हो रहा है। शेयरों में निवेश करने के लिए सही समय है। अगर परिजनों, प्रिय मित्र और बच्चों के साथ संबंधों को लेकर किसी प्रकार का र्कोइ तनाव है तो ऐसे मुद्दों को सुलझाने के लिए यह उपयुक्त समय है।
शुभ दिनः सोमवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 06 व 10
उपायः रोज़ एक पाठ बजरंग बान का पाड़ करे।
धनुः सप्ताह की शुरुआत में आपको र्कोइ अच्छी खबर मिलने से आपके पारिवारिक तनाव का अंत होगा। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु वृष राशि में गोचर करेगा। धन प्रवाह में सुधार होने से वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। वाहन या गहने खरीदने की योजनाएं बना सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आपका विश्वास सार्वजनिक, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रिश्ते अच्छे करेगा। छोटे र्भाइ-बहनों के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा। परिवारजनों का निरंतर सहयोग आपको जन कल्याण के कार्य करने के अवसर देगा। सप्ताहांत अवधि में आपको कुछ थकान, मानसिक चिंता का अनुभव हो सकता है। हालांकि परिवार और विशेष रूप से मां का समर्थन आपके आत्मविश्वास को बरकरार रखने में सहयोग करेगा। इस समय आपको वाहनों की मरम्मत करने की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा आपको अपने सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रखना होगा। घर की साफ-सर्फाइ का ख्याल रखना होगा। घर में खाद्य सामग्रियों के भंडार के स्थान की साफ-सर्फाइ के बारे में सतर्क रहना होगा।
शुभ दिनः गुरुवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 09 व 10
उपायः गरीबो को गरम कपड़े दान करे।
मकरः सप्ताह के आरंभिक काल में आपमें सुस्ती, शारीरिक कमजोरी, आत्मविश्वास और ऊर्जा की कमी रहने का संकेत दे रही है। आपको तनाव, थकावट और निराशा की स्थिति से बाहर आने के लिए प्रयास करना होगा। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि आपकी ख़ुद की दूसरी राशि कुंभ में शुक्र देव के साथ गोचर कर रहा होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी सफलता आपकी कार्यकुशलता को फिर से बेहतर करेगी परन्तु आपका आत्मविश्वास औसत स्तर का रहेगा। सप्ताह के मध्य में परिवार का सामंजस्य बने रहने से आपमें आत्मविश्वास की वापसी होगी। आप जीवन में शांति का आनंद लेंगे। आपके लिए धन की कमी और परिवार में सामंजस्य की कमी से संबंधित मुद्दों का समाधान करना मुश्किल होगा। सप्ताह के शेष दिनों में आप अच्छे मित्रों, र्भाइ-बहनों और रिश्तेदारों के साथ सुखद जीवन का आनंद लेंगे। आपके पारिवारिक माहौल में भी सुधार होगा और आप सभी सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे।
शुभ दिनः मंगलवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 07 व 09
उपायः शनि मंदिर जा कर सरसों का तेल चढ़ाए।
कुम्भः सप्ताह के शुरु का समय महत्वपूर्ण कायों को शुरु करने के लिए अनुकूल नहीं है। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि आपकी ख़ुद की राशि कुंभ में शुक्र देव के साथ गोचर कर रहा होगा। इसके अतिरिक्त यह समय नए कार्य शुरु करने के लिए भी अनुकूल नहीं है। आपके खर्च नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं। कुछ यात्राएं थकाने वाली और आपकी सेहत और धन की हानि का कारण बन सकती है। इसके कारण आपके मूड (मिजाज) में बदलाव की स्थिति बन सकती है। आप परेशान होने से बचें, महत्वपूर्ण कायों को स्थगित करें, कायों को धैर्य और आत्मविश्वास के साथ करने की कोशिश करें। सप्ताह का मध्य भाग आपके लिए कुछ शुभ रहेगा। इस अवधि में आप अपनी सारी ऊर्जा व ध्यान केंद्रित कर आय वृद्धि और आय के नये साधन प्राप्त करेंगे। इस समय आप आय के संसाधनों को बहुगुणित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। यह सप्ताह धन आगमन की वृद्धि के लिए विशेष रहेगा। सप्ताह का अंतिम भाग वित्तीय लाभों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। परिवार में समृद्धि और बचत में वृद्धि होगी। पर्याप्त वित्तीय लाभ होने से आपके परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे और घर में सब लोग खुश होंगे। परिवार के सभी सदस्यों की जरुरतें पूरी होंगी और धन का अभाव होने के कारण र्कोइ इच्छा अधूरी नहीं रहेगी।
शुभ दिनः सोमवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 06 व 10
उपायः ग़रीबो को काले चने का दान करे
मीनः सप्ताह के शुरु में आपके शानदार प्रदर्शन की वजह से अचानक से आपके धन और आय में बढ़ोत्तरी होगी। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु वृष राशि में गोचर कर रहा होगा और शुभ ग्रहों की नज़र आपकी राशि पर लगी रहेगी। र्भाइ-बहनों और जीवनसाथी का सहयोग, सलाह, समर्थन आपके धन के प्रवाह में वृद्धि करेगा और आपको अतिरिक्त लाभ हो सकता है। सप्ताह के मध्य के दिन आपके बच्चों के स्वास्थ्य और मन की स्थिति के लिए शुभ नहीं हैं। आप अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। कायों को समयावधि में पूरा करने करना आपके लिए कठिन होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी छवि खोने का डर रहेगा। सप्ताह के शेष दिनों में आप अपनी सेहत, शोध कार्य, प्रशासनिक कौशल और मानसिक शक्ति बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे। आप लॉटरी टिकट, जुआ और जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से धन कमाने की योजना बनायेंगे। स्वास्थ्य को बनाए रखने में जीवनसाथी की मदद मिलेगी। यद्यपि आप बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित कर, सुनियोजित तरीके से कार्य करेंगे फिर भी आपके कायों के मध्य बाधाएं आयेंगी।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 07 व 10
उपायः रोज़ सुबह नहाते समय अपनी पलटी में थोड़ी से हल्दी मिक्स करके नहाए।
-ज्योतिषी शिवम गोयल
(कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
मोबाइलः 9413247699 ट्विटरः @AstrologerSS8
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)