-दिल्ली से बागपत तक के हिस्से का काम पूरा होने के अंतिम चरण में पहुंचा
-उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की रही अहम भूमिका
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 27 दिसंबर।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राजधानी वासियों को एक नये एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के दिल्ली-सहारनपुर के हिस्से में से प्रथम चरण के दिल्ली-बागपत के हिस्से का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिकृत घोषणा होने से पहले कर दिया जायेगा। माना जा रहा है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस वे (709-बी) के पहले फेज (दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से बागपत तक) का काम पूरा हो चुका है। अब इसे फाइनल टच दिया जा रहा है। इसे उद्घाटन की सभी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं, परंतु पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन के चलते अभी इस एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को टाल दिया गया है और अगले सप्ताह में 2 जनवरी से 7 जनवरी के बीच इसे जनता को समर्पित किया जा सकता है।
दिल्ली-सहारपुर एक्सप्रेस वे उद्घाटन के साथ ही दिल्ली-एनसीआर सहित पश्मि उत्तर प्रदेश के कई जिलों को आपस में जोड़कर लोगों के सफर को आसान और बेहद कम समय वाला बना देगा। इससे गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली आदि को आपस में जोड़ देगा।
ईपीई तक का 32 किमी का हिस्सा बनकर तैयार
फिलहाल अक्षरधाम से बागपत स्थित ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस वे (ईपीई) तक का 32 किलोमीटर का हिस्सा बनकर तैयार है। जिसमें से करीब 17 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में आता है और करीब 6.5 किलोमीटर का एलीवेटिड कॉरिडोर है। जिसमें से खजूरी चौक के ऊपर करीब 200 मीटर के हिस्से में साउंड बैरियर हटकाकर शीशे लगाये जा रहें, जहां से लोग सिग्नेचर ब्रिज का दीदार कर सकेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन के दिन कुछ समय यहां रूक सकते हैं।
दिल्ली से बागपत तक का हिस्सा होगा टोल फ्री
दिल्ली-सहारपुर एक्सप्रेस वे का अक्षरधाम मंदिर से बागपत का हिस्सा टोल फ्री रहेगा। पहले दिल्ली बॉर्डर पर स्थित सभापुर गांव पर टोल वसूले जाने की योजना थी और यहां टोल प्लाजा भी बना दिया गया था। परंतु अब इस मार्ग पर पहला टोल प्लाजा बागपत के मवीकला गांव के पास पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के के अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सैद्धांतिक फैसला ले लिया गया है और अब बागपत तक का सफर बिना किसी टोल के पूरा किया जा सकेगा। बागपत से पहले ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सपेस वे से करीब 150 मीटर आगे पहला टोल प्लाजा बनाया जा रहा है, जहां पर इस मार्ग का उपयोग करने वालों से टोल वसूला जायेगा।
एक्सप्रेस वे में लगाये गये साउंड वैरियर
दिल्ली-सहारपुर एक्सप्रेस वे में साउंड बैरियर लगाये गये हैं। इसकी वजह से इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों का शोर बाहर नहीं जा सकेगा। इसका लाभ इस एक्सप्रेस वे के आस-पास रहने वालों को होगा। वाहनों की आवाजाही से रात के समय उनकी नींद खराब नहीं होगी। यह एक्सप्रेस वे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर लक्ष्मी नगर, गीता कालोनी, कैलाश कालोनी, गांधी नगर, शास्त्री पार्क, न्यू उस्मानपुर, करतार नगर, खजूरी चौक, बिहारीपुर, पश्चिमी करावल नगर, अंकुर विहार, सभापुर, मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप होते हुए बागपत के मवीकला तक जा रहा है। इससे आगे सहारनपु होते हुए देहरादून तक रास्ता तय करेगा।
सांसद मनोज तिवारी की रही अहम भूमिका
दिल्ली-सहारपुर एक्सप्रेस वे के पहले चरण के कार्य को समय से पूरा कराने में उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लगातार तीसरी बार सांसद चुने गये मनोज तिवारी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने समय-समय पर अधिकारियों के साथ इसके निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ स्वंय दौरा करके जायजा भी लिया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में कई सुझाव देकर बदलाव भी कराये हैं। इस एक्सप्रेस वे के उद्घाटन से उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर, घोंडा, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्रों में रहने वालों को ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है।