AAP का गेम चेंजर दांवः दूसरी लिस्ट में 20 सीट पर आप के 9 पार्षद और दो विधायक लड़ेंगे चुनाव!

-आप ने काटे 18 में से 16 विधायकों के टिकट, बीजेपी के बागियों को सम्मान
-बीजेपी के बागी प्रवेश रतन को पटेल नगर, शंटी बने शाहदरा से उम्मीदवार
-रोहिणी सीट से बीजेपी के पूर्व पार्षद के सामने आप के पार्षद लड़ेंगे चुनाव
-नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल को आदर्श नगर से बनाया उम्मीदवार
-आप ने दिये दो विधायक पुत्रों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 09 दिसंबर।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने ‘गेम चेंजर’ दांव खेलते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। अपने विधायकों की एंटी इनकमबेंसी से बचने के लिए आप ने 20 उम्मीदवारों की सूची में 18 में से 16 मौजूदा विधायकों के नाम काट दिये हैं। आप ने दूसरा बड़ा काम यह किया है कि बीजेपी के बागियों को पूरा सम्मान दिया है। खास बात यह है कि दूसरी सूची की 20 सीटों में से आप ने अपने 9 मौजूदा निगम पार्षदों को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं एक पूर्व निगम पार्षद को भी टिकट दिया गया है। आप दिल्ली की 70 सीटों में से अब तक अपने कुल 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
बीजेपी (BJP) से बगावत करके आप में आये प्रवेश रतन को पार्टी ने पटेल नगर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी के दूसरे बागी जितेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा से रामनिवास गोयल की जगह उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने अपने दो मौजूदा विधायकों के पुत्रों को भी टिकट दिया है। इनमें चांदनी चौक से विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के पुत्र पुनरदीप सिंह साहनी और कृष्णा नगर से विधायक एस.के. बग्गा के पुत्र विक्रांत बग्गा के नाम शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव में आप का टिकट पाने वाले मौजूदा पार्षदों में नेता सदन मुकेश गोयल, दिनेश भारद्वाज, जसबीर सिंह कराला, राकेश जाटव, प्रदीप मित्तल, पुनरदीप सिंह साहनी, प्रवीन कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रेम चौहान के नाम शामिल हैं। मौजूदा विधायकों में केवल पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान को ही टिकट दिया गया है। परंतु दोनों नेताओं की सीट बदल दी गई है। रोहिणी विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व निगम पार्षद और वर्तमान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बिजेंद्र गुप्ता के सामने आप ने अपने मौजूदा निगम पार्षद प्रदीप मित्तल को चुनावी मैदान में उतारा है।
आप ने दूसरी सूची में निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया हैः-

  1. नरेला से दिनेश भारद्वाज
  2. तिमार पुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
  3. आदर्श नगर से मुकेश गोयल
  4. मुंडका से जसबीर सिंह कराला
  5. मंगोलपुरी से राकेश धर्मरक्षक
  6. रोहिणी से प्रदीप मित्तल
  7. चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी
  8. पटेल नगर से प्रवेश रतन
  9. मादीपुर से राखी बिडलान
  10. जनकपुरी से प्रवीन कुमार
  11. बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
  12. पालम से जोगिंदर सोलंकी
  13. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
  14. देवली से प्रेम चौहान
  15. त्रिलोकपुरी से अंजलि
  16. पटपड़गंज से अवध ओझा
  17. कृष्णा नगर से विक्रांत बग्गा
  18. गांधी नगर से नवीन कोहली दीपू
  19. शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी
  20. मुस्तफाबाद से आदिल खान