DELHI: चुनावी घोषणा के बाद ही घोषित होंगे BJP उम्मीदवार!.. पूर्व सांसद-मंत्री लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

-मैराथन बैठकों के बावजूद नहीं हो पा रहा अतिम निर्णय!
-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्र भी टिकट के दावेदार!

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 2 दिसंबर।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भले ही अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करके बढ़त बना ली हो परंतु भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव की अधिकृत घोषणा के बाद ही कर पायेगी। बताया जा रहा है कि मैराथन बैठकों के बावजूद उम्मीदवारों के नामों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी के कुछ पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री भी विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्र भी विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार हैं।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्रों में स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के पुत्र एवं पूर्व सांसद प्रवेश साहिब शर्मा को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की चर्चा की जा रही है। वहीं स्वर्गीय मदन लाल खुराना के पुत्र हरीश खुराना मोती नगर सीट से टिकट की दावेदारी में जुटे हैं।
इंद्रप्रस्थ के सियासी गलियारों में चर्चा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सामने या फिर मंत्री सौरभ भारद्वाज के सामने उतारा जा सकता है। इसी तरह दक्षिणी दिल्ली से सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन एक बार फिर से कृष्णा नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की दावेदारी में जुटे हैं।
पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कृष्णा नगर, विश्वास नगर और लक्ष्मी नगर सीटों में से किसी एक से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने विश्वास नगर और लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों की पहले ही घोषणा कर दी है। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। वहीं दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को एक बार फिर से रोहिणी सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की चर्चा
दिल्ली बीजेपी में मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा भी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि विजेंद्र गुप्ता को छोड़कर शेष 6 विधायकों के टिकट काटकर नये चेहरों को चुनाव में उतारा जा सकता है। इनमें विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, गांधी नगर से अनिल बाजपेयी, घोंडा से अजय महावर, राहताश नगर से जितेंद्र महाजन और करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट के नाम शामिल हैं। दिल्ली बीजेपी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि एंटी इनकमबेंसी को देखते हुए पार्टी इन सीटों पर नये चेहरों को उतारने पर विचार कर रही है।