-14 नवंबर को दोपहर 2 बजे होगा मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव
-ब्राजील यात्रा निरस्त होने के बाद लिया गया मेयर का चुनाव कराने का निर्णय?
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 04 नवंबर।
‘आम आदमी पार्टी ने चाहा तो दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 14 नवंबर को होंगे।’ हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा 4 नवंबर को कर दी गई है। परंतु चुनाव होने और नहीं होने का मामला ‘सियासी हालात’ तय करेंगे। निगम सचिव कार्यालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक जनवरी 2024, मई 2024, जून 2024, जुलाई 2024, अगस्त 2024 और सितंबर 2024 की बैठकों की स्थगित कार्यवाही पर भी इसी तारीख को विचार व निर्णय किया जायेगा। जारी अधिसूचना में विशेष तौर पर लिखा गया है कि ‘इसे महापौर के आदेश पर जारी किया गया है।’ बताया जा रहा है कि यदि सियासी समीकरण बदलते हैं तो यह चुनाव टल भी सकता है।
बता दें कि मेयर एवं डिप्टी मेयर का चुनाव नगर निगम की पिछली साधारण सभा में होना था, परंतु मेयर शैली ओबरॉय ने इस सभा को स्थिगित करते हुए अगली बैठक में मेयर एवं डिप्टी मेयर का चुनाव कराने का आदेश देते हुए चुनाव को स्थिगित करा दिया था। बीजेपी नेताओं और नगर निगम में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया था कि मेयर शैली ओबरॉय ने ब्राजील की यात्रा पर जाने के लिए नये मेयर का चुनाव स्थिगित करा दिया था। इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया था।
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेयर की ब्राजीय यात्रा रद्द हो गई है, इसलिए पार्टी ने 14 नवंबर को मेयर एवं डिप्टी मेयर के चुनाव कराने का आदेश दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि अभी आप पार्टी नेतृत्व ने पूरी तरह से निश्चित नहीं किया है कि मेयर एवं डिप्टी मेयर के चुनाव इसी तारीख में कराये जायेंगे।
रंग लाया बीजेपी का संघर्षः राजा इकबाल सिंह
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का संघर्ष रंग लाया है। बीजेपी के दवाब में आप ने 14 नवंबर को महापौर चुनाव का आदेश दिया है। लेकिन, दलित समाज आप द्वारा किए गए अन्याय को याद रखेगा। सात माह तक आप ने दलित महापौर को सीट पर बैठने से रोका। दुख की बात है कि आप की दलित विरोधी मानसिकता से दलित महापौर को सिर्फ तीन माह का कार्यकाल मिलेगा। इससे दलित समाज आप से नाराज है। जिसका प्रमाण आप से दूर हो रहा अनुसूचित समाज है। आप के अनुसूचित समाज ने आप को छोड़ा साथ ही विधायक भी आप छोड़कर जा रहे हैं। जिसका जवाब दिल्ली की जनता अगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर देगी।
बीजेपी के दबाव में मजबूर हुई दिल्ली की ‘खड़ाऊं मुख्यमंत्री’: योगेश वर्मा
केशव पुरम जोन के चेयरमैन एवं दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता योगेश वर्मा ने कहा कि बीजेपी के दबाव में ‘दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी मेयर एवं डिप्टी चेयरमैन का चुनाव कराने के लिए मजबूर हुई हैं। मेयर शैली ओबरॉय तो 14 नवंबर को अपना पद खो देंगी, अब शैली ओबरॉय और मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के चुनाव की घोषणा भी तुरंत करवा देनी चाहिए।