-पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी के वकील ने किया खुलासा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 14 मई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आप नेताओं को आरोपी बनाने के बाद अब जांच एजेंसी आम आदमी पार्टी को भी सह आरोपी बनायेगी। यह खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वकील ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में किया।
कथित शराब घोटाले में आरोपी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ईडी ने साफ कर दिया ि क वह जल्दी ही आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने जा रही है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत में ईडी के वकील जोएब हुसैन ने कहा कि ‘नये चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को सह आरोपी बनाया जाएगा।’ आरोपी व्यक्तियों की ओर से आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी का प्रयास किया जा रहा है।
यदि ईडी का दावा सही निकला और आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया गया तो ऐसा पहली बार होगा जब किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के खिलाफ पीएमएलए का केस दर्ज होगा। माना जा रहा है कि ऐसा होता है तो आप के लिए नई मुसीबतों का दौर शुरू हो जायेगा। पार्टी की संपत्ति और चुनाव निशान भी खतरे में आ सकता है।