-जवाब दें केजरीवाल, जिस कंपनी के सर्टिफिकेशन फेल हो गए उसे क्यों दिया अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति टेंडरः वीरेंद्र सचदेवा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 16 अप्रैल।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल दागे हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (State Virender Sachdeva) ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि जैसे जैसे अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है वैसे समझ आ रहा है कि क्यों इंडी गठबंधन में कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल मिल रहे हैं? जैसे शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर दिल्ली को लूटा है उसी तरह शिक्षा क्रांति और स्वास्थ्य के नाम पर दिल्ली को लूटने का काम अरविंद केजरीवाल सरकार ने किया है।
सचदेवा ने कहा कि 2021 में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई ने कार्य आवंटन जारी किया था। दो कंपनियां हैं एक बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और दूसरी अनस एंड यंग लेकिन बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप को एक अनुबंध दिया गया जिसने ऊंची बोली लगाई क्योंकि इस कंपनी से संबंधित सीमा बंसल पंजाब में आम आदमी पार्टी से सीधे संबंध रखती हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से जुड़े अधिकारी आर.एन. दास की अध्यक्षता वाली समिति ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति के लिए टेंडर दिया था। मुदित गुप्ता और शुभम गुप्ता की कंपनी मेसर्स तिरुपति मेडिलाइन पी लिमिटेड उनकी कंपनी का सर्टिफिकेशन फेल हो गया था लेकिन उन्हें काम देने की क्या बाध्यता रही? उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल नकली है और स्वास्थ्य मॉडल भी भ्रष्टाचार में डूबा है। इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं इसलिए जल्द ही इसकी सच्चाई भी सामने आएगी।