-15 मिनट के अंदर डिलीट कर दिया जारी किया गया प्रेस स्टेटमेंट
-एमसीडी हेडक्वार्टर में लिफ्ट के ़क्षतिग्रस्त हो जाने का मामला
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 12 अप्रैल।
एक ओर दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में मेयर के चुनाव (Mayor Election) की घोषणा हो गई है और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की गतिविधियों की वजह से पार्टी की छवि लगातार खराब होती जा रही है। खास तौर पर बीजेपी के नेता और निगम (MCD) में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर पार्टी में गंभीर सवाल उठने लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि ‘क्या सच में ‘माल’ आने के बाद विपक्ष के नेता के फैसले बदल जाते हैं?’
ताजा मामला पिछले दिनों एमसीडी हेडक्वार्टर (Civic Centre) में एक लिफ्ट के क्षतिग्रस्त हो जाने को लेकर सामने आया है। बीते 3 अप्रैल को सिविक सेंटर की एक लिफ्ट गिर गई थी। हालांकि इसमें कोई जान या माल का नुकसान नहीं हुआ था, परंतु 4 अप्रैल को बीजेपी के निगम पार्षद और दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने एक प्रेस वक्तव्य जारी किया था कि नगर निगम में श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कर्मचारियों से निर्धारित समय से ज्यादा काम कराया जा रहा है। जिसकी वजह से यह लिफ्ट हादसा हुआ है।
उन्होंने निगम की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी के साथ ही निगम अधिकारियों के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाये थे। परंतु प्रेस वक्तव्य जारी होने के बाद महज 15 मिनट में ही इसे मीडिया ग्रुप से हटा दिया गया था और ग्रुप में लिखा गया कि इसे नहीं छापा जाये । पत्रकारों से यह निवेदन भी किया गया कि इस घटना के संबंध में साइट विजिट के पश्चात दोबारा प्रेस वक्तव्य जारी किया जायेगा।
वस्तुस्थिति यह है कि घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने ना तो घटना स्थल का साइट विजिट किया और नाही इसके संबंध में दोबारा प्रेस वक्तव्य जारी किया गया।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चर्चा तो यहां तक है कि नगर निगम में रखरखाव का काम देख रही कंपनी की ओर से ‘मोटा माल’ आने के तुरंत बाद ही एलओपी के मीडिया ग्रुप से प्रेस वक्तव्य को हटा दिया गया और आज तक ना तो घटना स्थल का साइट विजिट किया गया और नाही दोबारा कोई प्रेस वक्तव्य जारी किया गया।
दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के नेताओं की कार्यप्रणाली को लेकर चल रही चर्चाओं के बारे में दिल्ली बीजेपी के एक प्रवक्ता से जब इस बारे में प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। हालांकि पार्टी के कई नेताओं ने यह बात स्वीकार की कि नगर निगम में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर निगम पार्षदों में भी रोष है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह अकाली दल से आये हैं जिसकी वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका व्यवहार संतोषजनक नहीं है।