CONGRESS अध्यक्ष खडगे के साथ धक्का मुक्की… कार्यक्रम स्थल पर ही पदाधिकारियों को लगाई लताड़

-पहुंचे थे उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के घोंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज
-बिना गारंटी कार्ड बांटे ही वापस लौटे खडगे, घर घर जाकर बांटने थे गारंटी कार्ड
-खडगे की नाराजगी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 3 अप्रैल।
बुधवार को ‘बिना दूल्हे की बारात’ में दिल्ली पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Congress President Mallikarjun Khadge) को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा। भारी धक्के खाने के बाद खडगे ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (DPCC) के शीर्ष नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि ‘आपको पहले से इंतजाम करने चाहिए थे।’ उन्होंने अपनी पीड़ा बयान करते हुए कहा कि ‘एसा व्यवहार उनके साथ दूसरी बार हो रहा है और कहते हैं कि इनकी तारीफ करो।’ इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babria) खासे परेशान नजर आये। बता दें कि दिल्ली में समझौते के तहत कांग्रेस के हिस्से में 7 में से तीन सीट आई हैं। परंतु अभी तक कांग्रेस ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खडगे बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करने पहुंचे थे। परंतु दिल्ली कांग्रेस की ओर से सही व्यवस्थाएं नहीं किये जाने की वजह से खडगे को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा। इस मौके पर उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किये गये गारंटी कार्ड घर घर जाकर बांटने थे, परंतु घक्कामुक्की से गुस्साए खडगे बिना गारंटी कार्ड बांटे ही वापस चले गये।
बता दें कि इस मौके पर खडगे ने मीडिया को भी संबोधित किया, परंतु संबोधन शुरू होने से पहले ही उन्होंने दिल्ली कांग्रेस नेतृत्व को कड़ी फटकार लगाई जो कि कैमरों में आवाज के साथ रिकॉर्ड हो गई। उनकी यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार की घटना से खडगे बहुत ज्यादा नाराज हैं और उनकी नाराजगी की गाज प्रदेश पदाधिकारियों के ऊपर गिर सकती है।
उम्मीदवारों की घोषणा में देरी से कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की भारी कमी देखी जा रही है। बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे घोंडा विधानसभा में पहुंचे थे। परंतु यहां पार्टी कार्यकर्ता बेहद कम संख्या में पहुंचे। युवक कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को यहां विशेष रूप से बुलाया गया था। परंतु उनमें से ही कुछ ने पार्टी अध्यक्ष के साथ धक्का मुक्की कर दी। बता दें कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा बहुत पहले कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने हिस्से में आई 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। परंतु कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम नहीं बता पाई है।