-टाउन हॉल के आसपास की अवैध पार्किंग की एक माह पूर्व शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाईः प्रवीण शंकर कपूर
-आप नेता चलवा रहे अवैध पार्किंग, निगम को संभालने में नाकाम रही आपः राजा इकबाल
एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली 20 मार्च।
राजधानी दिल्ली में चल रही अवैध पार्किंग साइट्स (Unauthorized Car Parking Sites) को लेकर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तंज कसा है। प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (BJP Spokes Person Praveen Shankar Kapoor) ने बुधवार को एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि मेयर के रूप में अपने कार्यकाल के संभावित अंत से कुछ दिन पहले शैली ओबेरॉय (Mayor Shally Obroy) को एहसास हुआ है कि शहर भर में अवैध पार्किंग चल रही हैं। वहीं दिल्ली नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह (LO Raja Iqbal Singh) ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ही दिल्ली में अवैध पार्किंग चलवा रहे हैं। जिसकी वजह से पार्किंग माफिया (Parking Mafia) के हौसले बुलंद हैं। बता दें कि मेयर शैली ओबरॉय ने ईमेल पर दिल्ली वालों से अवैध पार्किंग के बारे में जानकारी मांगी है।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अजीब है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सत्ता के करीब 400 दिन बाद मेयर कह रही हैं कि दिल्ली में सिर्फ 403 वैध कार पार्किंग हैं, बाकी अवैध हैं। मेयर ने एक ई-मेल आई.डी. जारी कर लोगों से उनके क्षेत्र में अवैध पार्किंग के बारे में जानकारी मांगी है, जो महज एक राजनीतिक ड्रामा है। उन्हें सार्वजनिक शिकायतों की आवश्यकता क्यों है, सबसे पहले उन्हें अपनी पार्टी के पार्षदों और विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अवैध पार्किंगों की सूची देने और उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश देने के लिए कहना चाहिए।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पिछले महीने मैंने खुद मेयर और कमिश्नर को शिकायत के जरिए चांदनी चौक में टाउन हॉल के आसपास अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया था, लेकिन आज तक एमसीडी ने इस अवैध पार्किंग को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। फिर दिल्ली वाले कैसे भरोसा करें कि उनके द्वारा ई.मेल पर की शिकायतों पर कार्रवाई करेंगी?
दिल्ली नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह ने आप ेनेताओं पर अवैध पार्किंग चलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम में आप पार्टी के 15 महीने के शासन के दौरान पार्किग माफिया पूरी तरह से हावी हो गया है। बीजेपी के निगम में 15 वर्ष के शासन के दौरान पार्किंग व्यवस्था सुचारू रूप से चलती थी। लेकिन आप सरकार के निगम में 15 महीने के शासन में हर तरफ छोटी छोटी जगहों पर भी अवैध पार्किंग माफिया हावी है। अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने लोकल शॉपिंग सेंटर पर स्थित पार्किंग को बंद कराया है।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी से निगम की व्यवस्था नहीं संभल रही है। दिल्ली की मेयर साहिबा को सुचारू रूप से निगम चलाने के बारे में सोचना चाहिए। अपनी नाकामी का ठीकरा दूसरों पर थोपने से काम नहीं चलेगा।