‘सीवर’ मामले में सबूत दें या फिर अपने आरोप वापस लें दुर्गेश पाठकः BJP

-केवल दुर्गेश पाठक जैसा विधायक ही जिम्मेदारी से बचने के लिए तुच्छ आरोप लगा सकता है कि ‘भाजपा सीवर रोक रही है’: प्रवीण शंकर कपूर

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 11 जनवरी।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता (Delhi State BJP) पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Spokes Person Praveen Shankar Kapoor) ने सोमवार को कहा कि आप विधायक दुर्गेश पाठक (AAP MLA Durgesh Pathak) एक संवेदनहीन व्यक्ति हैं, जिन्होंने विपक्षी नेता के रूप में पूर्ववर्ती बीजेपी शासित एमसीडी (MCD) पर हमेशा बेबुनियाद आरोप लगाए। अब जब दिल्ली सरकार (Delhi Government) और एमसीडी, दोनों की सत्ता की डोर आम आदमी पार्टी के पास है तो वह फिर भी झूठ के मैदान में खड़े हैं। बीजेपी पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं ताकि अपनी जिम्मेदारी स पल्ला झा़ड़ सकें।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीवर की सफाई का काम दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) का है जो महीनों तक सीवर की सफाई नहीं करता है, जिससे सीवर जाम हो जाते हैं और ओवरफ्लो हो जाते हैं। दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों में आम आदमी पार्टी का शासन है और पूरे राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित है। ऐसे में यह अजीब है कि कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता सीवरेज प्रणाली को अवरुद्ध करने के लिए सीवर कैसे खोल सकता है।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आगे कहा कि दिल्ली बीजेपी दुर्गेश पाठक को चुनौती देती है कि वह सीसीटीवी सबूत दिखाकर साबित करें कि किसी बीजेपी कार्यकर्ता ने सीवर लाइन को ब्लॉक किया है, या फिर अपना आरोप वापस लें और बीजेपी से माफी मांगें। बेहतर होगा कि झूठ की राजनीति करने की जगह दुर्गेश पाठक क्षेत्र में कुछ काम करें, अन्यथा 6 माह बाद विधानसभा चुनाव हारने को तैयार रहें।