-बीजेपी नेताओं ने की पुलिस आयुक्त से मुलाकात, बीजेपी नेताओं पर झूठे आरोप लगाना फिर चुप हो जाना केजरीवाल एवं उनके साथियों की पुरानी आदतः सचदेवा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 30 जनवरी।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (State President Virender Sachdeva) के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) से मुलाकात की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि गत सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी सबूत को सामने रखे भाजपा पर झूठा आरोप लगाया कि कुछ भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी के 7 से 21 तक विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने का प्रयास किया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं अन्य नेताओं ने उसी दिन इस आरोप का खंडन कर मुख्य मंत्री को आरोप सिद्ध करने की चुनौती दी थी। शिकायत पत्र में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के आरोपों की जांच एवं मुख्य मंत्री सहित आरोप लगाने वाले “आप“ नेताओं- मुख्य मंत्री केजरीवाल, मंत्री आतिशी (Minister Aatishi) और विधायक दुर्गेश पाठक (MLA Durgesh Pathak) व दिलीप पांडे (MLA Dilip Pandey) पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में वीरेन्द्र सचदेवा के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद डा. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश विधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह एवं हंसराज हंस, विधायक विजेन्द्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, अनिल बाजपेई, जितेंद्र महाजन एवं अभय वर्मा, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, योगेन्द्र चंदोलिया एवं कमलजीत सहरावत और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, कार्यालय मंत्री बृजेश राय और अधिवक्ता नीरज शामिल थे।