उत्तर काशी टनल में 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने वाली रैट माइनर्स की टीम को कांग्रेस ने किया संम्मानित

-उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके के रहने वाले हैं 12 में 6 रैट माइनर्स

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 30 नवम्बर, 2023।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (President Arvinder Singh Lovely) के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल की खुदाई करने में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को सफलता पूर्वक बाहर निकालने वाली टीम में शामिल 6 रैट माइनर्स को फूल मालाएं पहना कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रैट माइनर्स के नाम मुन्ना कुरैशी, वकील हसन, फिरोज, राशिद अंसारी, नसीम और इरशाद है। ये 6 लोग दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के श्रीराम कालोनी के रहने वाले हैं।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल की खुदाई करने में पिछले 17 दिनों से फंसे हमारे 41 मजदूरों को रेस्क्यू करने वाले हमारे तमाम एक्सपर्ट के प्रयास की टीम ने जीवन की आस छोड़ चुके मजदूरों टनल से बाहर निकालकर चमत्कार कर दिखाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर लवली ने दिल्ली निवासी 12 रैट माइनर्स की टीम का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिल्लीवालांं को इनकी जांबाजी पर फख्र्र है।
अरविंदर लवली ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि हम इन सभी के जज्बे को सैल्यूट करते हैं कि इन लोगों ने टनल में फंसे श्रमिकों की जान बचाने के बाद मेहनताना लेने से यह कहकर इंकार कर दिया कि हम भी श्रमिक हैं। प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से मांग रखते हुए कहा कि दिल्ली कांग्रेस मौजूदा दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार से यह अनुरोध करती है कि सभी रैट माइनर्स को सम्मान निधि के तौर पर उचित राशि व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनको प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
उत्तराखंड टनल से जीवन और मौत की लड़ाई जीत कर आऐ लोगों से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में में पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज और जुबेर अहमद के साथ हरिकिशन जिंदल, ब्लॉक अध्यक्ष खेमचंद सैनी, अरविंद सिंह, बल्लू पहलवान, शहज़ाद, वी आर चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, प्रवीण चौधरी, संजय वर्मा, पी एस रावत, चंदन चौबे, वालिया जी नसीमुद्दीन मंसूरी, नसीम अहमद, तौकीर अहमद और वलीम चौधरी के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे।