-आप विधायक संजीव झा और प्रवीण कुमार के मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ताओं का पलटवार
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 22 नवंबर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता शिखा राय और अमित तिवारी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को झुग्गी वासियों के मामले में आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली में अवैध झुग्गियां ढहाई जाती हैं तो आम आदमी पार्टी के नेता झुग्गीवासियों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने दिल्ली के झुग्गीवासियों के जीवन में सुधार के लिए कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि विधायक संजीव झा और प्रवीण कुमार को जंगपुरा विधानसभा (Jangpura Assembly Constituency) ने झुग्गीवासियों से राजनीतिक फायदा उठाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। क्योंकि उनकी अपनी सरकार के डयूसिब विभाग ने वर्षों से टोकन लिये झुग्गीवासियों तक के पुनर्वास के लिए कुछ नहीं किया। अरविंद केजरीवाल सरकार और उनके दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) को दिल्ली को बताना चाहिए कि पिछले लगभग 9 वर्षों में उन्होंने कितने झुग्गीवासियों का पुनर्वास किया है।
भाजपा प्रवक्ताओं ने दिल्ली सरकार से 2015 के बाद से बेघरों को उपलब्ध कराए गए घरों की सूची सार्वजनिक करने को कहा है। सरकार ने नगण्य आवंटन किया है जबकि हजारों राजीव रतन आवास योजना के तहत बने आवास आवंटित नहीं किए गए हैं।