-दिल्ली मैडिकल एसोसिएशन ने किया ऐलान
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 26 अक्टूबर, 2023।
दिल्ली के डॉक्टर्स ने रविवार को रैली निकालने का ऐलान किया है। रविवार 29 अक्टूबर को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (Delhi Medical Association) के बैनर तले आयोजित की जाने वाली इस रैली में राजधानी के हजारों डॉक्टर शामिल होंगे। डॉक्टर्स की प्रमुख मांग उनकी सुरक्षा और सम्मान को लेकर है। मरीजों के तीमारदारों द्वारा आये दिन डॉक्टर्स के साथ आये दिन की जाने वाली मारपीट को लेकर डॉक्टर्स में भारी नाराजगी है।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अश्विनी डालमिया, चलो राजघाट अभियान के अध्यक्ष डॉ विनय अग्रवाल एवं एसोसिएशन के सचिव डॅा अजय बेदी ने बताया कि रैली रविवार को सुबह 7 बजे बहादुशाह जफर मार्ग स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर राजघाट तक जायेगी। प्राः 9 बजे डॉक्टर्स की रैली का समापन कर दिया जायेगा। इस रैली पूरी दिल्ली के सभी इलाकों से डॉक्टर्स आकर भाग लेंगे।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर्स की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांगों पर विचार करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाये। हमारी मांगे हैं कि-स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाये, नर्सिंग होम पंजीकरण के लिए व्यवहारिक सुरक्षा मानदंड तय किये जायें। नर्सिंग होम के लिए हाउस टैक्स फैक्टर का समायोजन किया जाये। मेडिकल प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियां मुहैया कराई जायें। उचित कैडर प्रबंधन और वरिष्ठता को मान्यता दी जाये। इसके अलावा भी कई ऐसी मांगें हैं, जिनकी वजह से डॉक्टर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ गिरीश त्यागी, डॉ अजय बेदी और डॉ अतुल अरोड़ा भी प्रमुख रूप से शामिल रहे।