-हर जांच में मिले सबूत, तभी केजरीवाल के दो-दो मंत्री जेल मेंः वीरेन्द्र सचदेवा
एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली, 28 सितम्बर।
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि शीश महल मामले की जांच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (State BJP President Virender Sachdeva) ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा है कि ‘अरविंद केजरीवाल को यह समझ आ गया है कि जेल जाने में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सतेन्द्र जैन (Satender Jain) के बाद अब उनका नंबर है। इसलिए वह घबराए हुए हैं और बेतुके बयान देकर जनता और मीडिया को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
सचदेवा ने आगे कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के इस पुराने डायलॉग को समझ चुकी है कि जांच में कुछ नहीं मिलेगा। इसलिए अरविंद केजरीवाल अब विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें। अरविंद केजरीवाल को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध बोलने से उन्हे जनसमर्थन मिलता है, पर केजरीवाल को समझना चाहिए की जितनी बार वह प्रधान मंत्री के विरूद्ध मुंह खोलते हैं अपना बचे कुचे जनसमर्थन में भी खोते हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने जितने भी आरोप लगाए हैं और उनमें जब भी जांच हुई है तो हर जांच में भ्रष्टाचार के सबूत मिले हैं और इसी का परिणाम है कि आज सतेन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया दोनों जेल के अंदर हैं और उनके बार-बार बेल अपील करने के बावजूद बेल नहीं मिल पा रही है। यह बहुत ही शर्मनाक है कि कोरोना काल में जब पूरा देश परेशान था और दिल्ली ऑक्सीजन, दवाईयां और अस्पतालों में बेड के लिए तड़प रही थी, उस वक्त अरविंद केजरीवाल अपनी राजमहल को सजाने पर दिल्ली के टैक्स पेयर्स के पैसों को पानी की तरह बहा रहे थे।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी के नाम पर पार्टी बनाकर उसी आम आदमी को लूटने वाले अरविंद केजरीवाल इसलिए घबराएं हुए हैं क्योंकि इस राजमहल निर्माण में उनका सीधा हाथ है। इससे पहले दिल्ली में घोटाले उनके इशारे पर ही होते आए हैं पर उनका सीधा सम्बन्ध इसमे नही मिलता था और इसलिए वे बच गए लेकिन इस बार उन्हें भी पता है कि सी.बी.आई. के घेरे में वह फंस चुके हैं और अब उनका जेल जाना तय है।