DELHI BJP: की मांगः सतर्कता अधिकारियों के द्वारा की जाये नवनियुक्त प्राचार्यों के दस्तावेजों जांच

-बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने 27 अगस्त को उपराज्यपाल से की थी दस्तावेजों की जांच की मांग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 1 सितम्बर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Delhi BJP) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने हाल ही में दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में नियुक्त 334 प्रधानाचार्यों के दस्तावेजों को फिर से सत्यापित करवाने के शिक्षा निदेशालय के 31 अगस्त 2023 के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हमने 27 अगस्त को शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाचार्यों के दस्तावेजों की जांच में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था और इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया था।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमने 27 अगस्त को कहा था कि कई प्राचार्यों के जन्म, जन्म स्थान, जाति, शिक्षा और यहां तक कि अनुभव से संबंधित दस्तावेज जाली हैं और आम आदमी पार्टी के नेताओं के संरक्षण में अधिकारियों ने जाली दस्तावेजों को अनुमति देने के लिए बड़ा मौद्रिक घोटाला किया है। हमें यह जानकर खुशी हुई कि कल शिक्षा निदेशालय ने दस्तावेजों के पुनः सत्यापन का आदेश दिया है, लेकिन पुनः सत्यापन का आदेश फिक्स्ड लग रहा है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम यह समझने में असफल हैं कि जब वही अधिकारी दस्तावेजों की जांच करेंगे जिन्होने जाली दस्तावेज़ों को स्वीकार किया था उनसे कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वे अब उन दस्तावेजों को अस्वीकार करेंगे या उनकी रिपोर्ट करेंगे। ऐसी पुनः जांच क्या न्याय के दृष्टिकोण से उचित माना जायेगा। हम दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मांग करते हैं की वह सतर्कता विभाग के माध्यम से सभी 334 प्रधानाचार्यों के दस्तावेजों के पुनः सत्यापन का आदेश दें।