– बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच के झगड़े का मामला
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 5 जुलाई।
राजधानी दिल्ली के विभिन्न कोर्ट्स में सरेआम गोली चलने के मामले आम होते जा रहे हैं। बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक वकील ने अपनी रिवाल्वर से गोलियां चलाना शुरू कर दिया। हालांकि फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि ये झगड़ा बार एसोसिएशन के दो पदाधिकारियों के बीच का है। प्राप्त सूचना के मुताबिक बार एसोसिएशन के एक उपाध्यक्ष ने एसोसिएशन के एक सचिव के चैम्बर के पास जाकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां कुछ और वकील भी इकट्ठे हो गए। इसी दौरान उपाध्यक्ष ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया।