-31 मार्च को मेष राशि में गोचर कर रहे बुध
आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्लीः 26 मार्च, 2023।
ग्रहों के राजकुमार कहे जाने बुध देव वर्तमान में मीन राशि में सबसे नीच को होग ‘धन साम्राज्य योग’ बना रहे हैं। इस योग का सबसे ज्यादा लाभ बृषभ, मिथुन, कन्या एवं धनु राशि वालों को मिल रहा है। इसके पश्चात बुध देव उदित होकर 31 मार्च को मेष राशि में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर दोपहर के 2 बजकर 44 मिनट पर होगा। बुध के इस गोचर से 4 राशियों के जातकों को खास लाभ होने वाला है। इसके साथ ही 4 राशियों के जातकों को संभलकर चलना होगा। पहले वह 4 राशियां जिनकी कमाई में अचानक वृद्धि होगी और करियर में कई अप्रत्याशित मौके मिल सकते हैंः-
मिथुनः मिथुन राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर बहुत ही शुभ प्रभाव देने वाला रहेगा। आपकी राशि के 11वें भाव में यह गोचर होगा जो कि आर्थिक स्थिति, इच्छा और बड़े भाई-बहन और चाचा से संबंध रखता है। इस भाव में गोचर होने से आपको मेहनत का शुभ फल प्राप्त होगा। आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। गोचर के प्रभाव से आपको कमाई के दूसरे स्रोत भी इस बीच मिल सकते हैं। आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और दोस्तों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। बुधवार को पन्ने की अंगूठी पहनें।
सिंहः सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर आर्थिक समृद्धि में वृद्धि लेकर आया है। गोचर काल में यह आपके नवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह भाव धर्म, पिता, तीर्थ यात्रा और भाग्य से जु़ड़ा है। इस समय धन का संचय करने में सफल होंगे और इसके साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। धार्मिक गतिविधियों के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा। इसके साथ ही आप किसी तीर्थयात्रा पर जाने के बारे में भी सोच सकते हैं। इस बीच आपके खर्च बढ़ेंगे और राहत की बात यह है कि आपकी आय भी बढ़ेगी। पिता को हरे रंग के वस्त्र उपहार में दें।
तुलाः तुला राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर बेहद शुभ प्रभाव देने वाला माना जा रहा है। सभी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आपके जीवन में सफलता का दौर आरंभ होगा। जो लोग पार्टनर की तलाश कर रहे हैं उनकी खोज पूरी हो सकती है। करियर में आपको नए और बेहतरीन मौके प्राप्त हो सकते हैं। इस समय किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई से एकदम सतर्क रहें। हालांकि इस बीच आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है। अगर पार्टनरशिप में कोई बिजनस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की और बेहतर आहार लेने के की जरूरत है। बुधवार को मूंग की दाल जरूर खाएं।
मीनः मीन राशि के जातकों को बुध के गोचर के प्रभाव से करियर में अप्रत्याशित सफलता हासिल हो सकती है। आपको शानदार मौके प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध में हैं और विवाह की योजना बना रहे हैं तो उनके लिए भी यह समय सफलता देने वाला है। ससुराल पक्ष के लोगों का आपको साथ मिलेगा और आप कोई शानदार प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। रोजाना तुलसी को जल दें और एक पत्ती का सेवन करें।
बुध के इस गोचर काल में 4 राशियों के जातकों को जरा संभलकर चलना होगा, आप भी जानिये वह चार राशियां कौन सी हैंः-
वृषः वृष राशि के लिए बुध पांचवें भाव के स्वामी हैं और यह आपकी कुंडली के 12 वें भाव में उदित हो रहे हैं। बुध की स्थिति में यह बदलाव अनुकूल फल देने वाला नहीं है। आपके जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। पढ़ाई करने वाले छात्रों को किसी कारण से पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है। आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और करियर के मामले में भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।
कर्कः कर्क राशि के जातकों के लिए ये समय मिलाजुला रह सकता है। में बुध देव 12वें और तीसरे भाव के स्वामी माने जाते हैं। गोचर के समय बुध आपके 10वें भाव में उदित हो रहे हैं। आपकी कुंडली में बुध की यह स्थिति अनुकूल नहीं मानी जा रही है और आपकी किसी कारण से समाज में बदनामी हो सकती है। प्रोफेशनल लाइफ में भी आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बॉस और सहकर्मियों के साथ संबंधों में कड़ुवाहट आ सकती है। आपकी बातों का गलत अर्थ निकाला जाएगा। यहां तक कि नौकरी छूटने तक की नौबत आ सकती है। आर्थिक मामलों में भी मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं। बुधवार को 5 कन्याओं को पेड़े खिलाएं।
कन्याः बुध देव कन्या राशि की कुंडली में पहले और 10वें भाव के स्वामी माने जाते हैं। बुध आपके 8वें भाव में उदित हो रहे हैं। आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य की सेहत पर आपका काफी खर्च हो सकता है। आर्थिक मामलों में आपको बजट बनाकर चलने की जरूरत है। तनाव हो सकता है। कार्यस्थल पर आपके लिए गॉसिप हो सकते हैं। लोग आपकी किसी बात को पकड़कर बैठ जाएंगे और आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं। इस समय नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो फिलहाल रुक जाएं। उपाय के रूप में हर बुधवार को दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
कुंभः कुंभ राशि में बुध देव 5वें और 8वें भाव के स्वामी माने जाते हैं और यह आपके तीसरे भाव में उदित हो रहे हैं। आपको छोटे भाई-बहनों के साथ संबंधों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके प्रमोशन के रास्ते में बाधा आ सकती है। बिजनस डील करते समय सावधान रहें। आपके साथ धोखा होने की आशंका है। किसी भी प्रकार के जोखिम भरे निवेश से बचें। अपनी योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें। बुधवार को हरे वस्त्र का दान करें।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)