-पंकज लूथरा के सदस्य चुने जाने पर लटकी तलवार
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली: 24 फरवरी, 2023।
शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में सदन की बैठक में जमकर लात घूंसे चले। शुक्रवार को ये बैठक एक बार फिर से हंगामेदार रही। मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी का एक वोट रदद् कर दिया तो बीजेपी पार्षदों ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। मेयर ने इसके बाद रीकाउंटिंग की घोषणा कर दी, लेकिन बीजेपी पार्षद अपने एक वोट को वैलिड कराने की मांग पर नारेबाजी करते रहे। फिलहाल मारपीट की घटनाके बाद सदन की बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
दरअसल किसी एक पार्षद ने अपने मत पत्र में प्रथम वरीयता में बीजेपी के पंकज लूथरा को 1 नंबर और कमलजीत सहरावत और गजेंद्र दराल को द्वितीय व तृतीय वरीयता के बजाय दोनों के नाम के आगे 2-2 नम्बर लिख दिए। जिसकी वजह से मेयर शैली ओबरॉय ने इस वोट को रद्द करार दे दिया।
हालांकि बीजेपी नेता कमलजीत सहरावत, शिखा राय और योगेश वर्मा ने मांग की कि मत पत्र में प्रथम वरीयता का वोट स्पष्ट है, अतः पंकज लूथरा के प्रथम वरीयता के वोट को मान्य करार दिया जाए और उस मत पत्र की द्वितीय व तृतीय वरीयता को रद्द माना जाए। लेकिन शैली ओबरॉय ने बीजेपी पार्षदों की मांग को नहीं माना।
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग से आये प्रतिनिधियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रथम वरीयता का वोट मान्य है। भारी हंगामे के बाद मेयर ने एक बार फिर से मतों की गिनती दोबारा कराने का आदेश दिया। लेकिन बीजेपी पार्षदों ने इसे स्वीकार नही किया। इस बीच मेयर ने आदेश जारी कर दिया कि एक वोट रदद् मानते हुए नतीजे घोषित किये जायेंगे।
इस दौरान सदन में हंगामा इतना बढ़ा कि आप और बीजेपी पार्षद आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लात घूंसे, चप्पल और जूते चले। इस घटना में दोनों ओर के कई पार्षद घायल हुए हैं। मारपीट के दौरान सुरक्षाकर्मी मेयर को सदन से सुरक्षित बचाकर ले गए। खबर लिखे जाने तक सदन की बैठक को विधिवत रूप से स्थगित नहीं किया गया था।