-स्टैंडिंग कमेटी पर कब्जे की ओर बढ़ा बीजेपी का पहला कदम
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 24 फरवरी, 2023।
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) की स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee) पर कब्जे के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के निगम पार्षद पवन सहरावत ने बीजेपी जॉइन कर ली। इसके बाद नरेला ज़ोन में बीजेपी बहुमत में आ गई है।
नरेला ज़ोन में बीजेपी की इस बढ़त के बाद दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी पर पार्टी की दावेदारी बढ़ गई है। बता दें कि नरेला ज़ोन में कुल 16 निगम पार्षद चुनकर आते हैं। जिनमें से आप के 10 पार्षद चुनकर आये थे। बीजेपी के कुल 5 और बीजेपी के एक बागी गजेंद्र दराल ने जीत हासिल की थी लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके पश्चात शुक्रवार को आप के पवन सहरावत ने भी बीजेपी जॉइन कर ली है। इसके बाद बीजेपी के पास चुने हुए पार्षदों के 7 वोट और आप के पास 9 वोट हो गए हैं। इसके बावजूद यहां बीजेपी बहुमत में आ गई है।
ज़ोन में मिला एलजी का साथ
बता दें कि उपराज्यपाल ने नरेला ज़ोन के लिए बीजेपी के 4 सदस्यों को एल्डरमेन पार्षद मनोनीत किया है। इसकी वजह से बीजेपी के पास नरेला ज़ोन में कुल 11 वोट हो गए हैं, जबकि आप के पास इस ज़ोन में केवल 9 वोट रह गए हैं। नरेला ज़ोन में बढ़त मिलते ही बीजेपी अब 6 ज़ोन में बहुमत में आ गई है।