-दिल्ली समता पार्टी रखा अपनी पार्टी का नाम
-चचेरे भाई लड़ रहे श्रीनिवास पूरी वार्ड से चुनाव
जे.के. शुक्ला/ नई दिल्ली: 26 नवंबर, 2022।
दिल्ली बीजेपी से बगावत करने वाले नेता अब भी मानने को तैयार नहीं हैं। पार्टी के करीब एक दर्जन नेता बागी पार्टी से बागी होकर नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को इन्हीं में से एक बागी नेता धर्मवीर सिंह ने अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा कर दी।
https://twitter.com/A2ZNEWS14/status/1596485356605825024?t=-6YJIJovgqg9NRx5bwsagw&s=19
बता दें कि पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह के चचेरे भाई श्रीनिवास पुरी वार्ड से बागी बतौर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके चलते उन्हें दिल्ली बीजेपी ने अन्य 10 लोगों के साथ 6 वर्ष के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
बीजेपी से बागी धर्मवीर सिंह ने लगाए BJP नेतृत्व पर गम्भीर आरोप, यहां देखें LIVE
गौरतलब है कि धर्मवीर सिंह ने अपनी नई पार्टी का नाम दिल्ली समता पार्टी रखा है। उन्होंने शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी संघ की विचारधारा पर काम करेगी। उन्होंने खास तौर पर दिल्ली बीजेपी के नेताओं के बारे में कहा कि पार्टी में टिकट बंटवारे और बाद में 9 लोगों के टिकट काटकर दुसरे लोगों को दिया जाने पर पार्टी में ही सवाल उठाए जा रहे हैं।