सामने आया ‘आप’ नेताओं का एक और स्टिंग, टिकट के बदले मांगे 80 लाख

-राहिणी वार्ड संख्या 54 से टिकट मांगने वाली बिंदू ने किया अपने ही नेताओं का स्टिंग
-‘आप’ के पांच शीर्ष नेताओं पर लगाये मोटी धन उगाही के संगीन आरोप

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 21 नवंबर, 2022।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक स्टिंग सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं के दो वीडियो जारी करते हुए टिकट के बदले मोटी उगाही के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि रोहिणी वार्ड संख्या 54 से टिकट की दावेदार आप कार्यकर्ता बिंदु श्रीराम ने यह स्टिंग ऑपरेशन किये हैं। ‘आप’ नेताओं ने उनसे टिकट के बदले 80 लाख रूपये की मांग की थी।
बीजेपी ने सोमवार को बिंदू के द्वारा रिकॉर्ड किये गये दो वीडियो मीडिया को जारी करते हुए आम आदमी पार्टी को चारों की जमात बताया। संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली के अलग अलग इलाकों में अलग अलग टोलियां बनाकर आप ने टिकट मांगने वालों से उगाही कर रहे थे। उन्होंने आप नेता पुनीत गोयल, आरआर पठानियां और दिनेश श्रॉफ का नाम लिया। वीडियो के हवाले से पात्रा ने कहा कि पांच लोगों की पीएसी में शामिल मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और आदिल खान को पैसे पहुंचाये जा रहे थे।

रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि स्टिंग में दिनेश श्रॉफ ने खुद स्वीकार किया है कि विधानसभा चुनाव में भी पैसे का खेल हुआ था। उन्होंने मांग की कि जांच एजेंसियां मामले की जांच करें और संबंधित लोगों को तुरंत गिरफ्तार करें।

स्टिंग करने वाली बिंदु श्रीराम कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में गई थीं। उन्होंने कहा कि ‘यह छोटा मोटा गैंग नहीं है। यह चोरों की बारात है। जिसका दूल्हा अरविंद केजरीवाल है। एमसीडी में सरकार बनाने का दावा करते हुए ये जमीनी कार्यकर्ता से मेहनत कराते हैं और धनवान को टिकट बेचते हैं। इन्होंने कई जगहों से पैसे बटोरे हैं। वे लोग अब रो रहे हैं।‘
‘आप’ ने बताया फर्जी वीडियो
‘आप’ नेता दिलीप पांडे ने बीजेपी द्वारा जारी वीडियो को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने 15 साल में काम किया होता तो इस तरह के वीडियो जुटाने नहीं पड़ते। वीडियो में जो नाम लिये गये हैं, उनका पार्टी में कोई रोल नहीं है। ‘आप’ के टिकट की सबसे ज्यादा डिमांड थी इसलिए दुनियाभर के दलाल इकट्ठे हो गये। लेकिन पैसे लेकर किसी को टिकट नहीं दिया गया है।
‘आप’ के टिकट खरीद-फरोख्त में तीन गिरफ्तार
इससे पहले एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने नगर निगम चुनाव का टिकट बेचने के आरोप में आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले और पीए सहित तीन लोगों को इसी हफ्ते गिरफ्तार किया था। मामला कमला नगर वार्ड संख्या 69 का है। आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने आम आदमी पार्टी से नगर निगम का टिकट मांगा था। शोभा की ओर से एंटी करप्शन ब्रांच को दी गई शिकायत में कहा गया है कि एमएलए अखिलेशपति त्रिपाठी ने टिकट दिलाने के बले 92 लाख रूप्ये मांगे थे। आरोप है कि माडल टाउन से ‘आप’ एमएलए अखिलेश को 35 लाख और वजीरपुर से ‘आप’ एमएलए राजेश गुप्ता को 20 लाख रूपये दिये गये थे। इस मामले में रिश्वत देने के कुछ साक्ष्य भी एसीबी को मुहैया कराये गये थे।