-स्ट्रांग रूम और काउंटिंग सेंटर बनाने के लिए जबरदस्ती हथिया लिया कॉलेज
-कॉलेज प्रचार्या ने लगाई वीसी से गुहार, लिखाः धमका रहे करावल नगर एसडीएम
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 12 नवंबर, 2022।
राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन इसका खराब असर गोकलपुरी-वजीराबाद रोड पर स्थित अंबेडकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। 16 नवंबर से उनकी परीक्षाएं शुरू होनी हैं लेकिन उनकी प़ढ़ाई ठप हो गई है। कॉलेज की प्राचार्या ने बच्चों की पढ़ाई को बचाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से गुहार लगाई है।


दरअसल करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम ने नगर निगम चुनाव के मद्देनजर अंबेडकर कॉलेज में ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र बनाने बनाने का निर्णय लिया है। इसी कॉलेज में गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले वार्डस के लिए भी स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र बनाये जाने हैं। इसके चलते जिन कमरों में छात्रों की पढ़ाई होती है, उन्हें सील कर दिया गया है। ऐसे में पढ़ाई से संबंधित काम ठप हो गये हैं।
अंबेडकर कॉलेज प्रशासन की ओर से बार-बार दुहाई दी गई कि छात्रों की परीक्षाएं इसी दौरान कराई जानी हैं और इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने आदेश भी जारी कर दिया है। प्राचार्या ने अपने पत्र में लिखा है कि सहयोग करने के बजाय एसडीएम करावल नगर उन्हें धमकी दे रहे हैं।