नगर निगम चुनाव की घोषणा आज… आयोग ने 4 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

-दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 3 नवंबर, 2022।
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग आज शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा कर सकता है। आयोग ने आज सांय 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सियासी दलों के नेता भी चुनावी घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार 7 नवंबर को सभी दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक भी बुलाई है। हालांकि इससे पहले ही आयोग चुनावी कार्यक्रम का एलान करने जा रहा है। गौरतलब है कि पहले निर्वाचन आयोग ने यह बैठक बुधवार 9 नवंबर को बुलाई थी, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के पश्चात इस बैठक री-शेड्यूल करते हुए 7 नवंबर को बुलाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि निगम चुनाव के लिए गुजरात-हिमांचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद की कोई तारीख रखी जा सकती है। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को कराया जायेगा। दोनों राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को आयेंगे।
राजधानी में दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चुनाव होना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव अधिकारियों से लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है। मतदान केंद्रों के लिए टीम के साथ ही मतदाता सूची को तैयार करने का काम जोरों पर है। ऐसे में अब यह निश्चित माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली नगर निगम चुनाव दिसंबर महीने में ही होंगे।
कोर्ट में है वार्डों के परिसीमन का मामला
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 250 वार्डों के परिसीमन को अंतिम रूप दिया था। इसके पश्चात दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने परिसीमन को अव्यवहारिक बताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 14 दिसंबर तय की है। इसके साथ ही कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर स्टे देने से भी मना कर दिया था। ऐसे में माना यह जा रहा है कि निगम चुनाव की प्रक्रिया 14 दिसंबर से पहले भी पूरी की जा सकती है।