विधानसभा सीट

BJP: निगम चुनाव में चलेगा ‘गुप्ता’ का ‘आदेश’… एक सप्ताह पूर्व हुई एक ‘विशेष बैठक’ में लिये गये थे विशेष निर्णय!

-प्रदेश बीजेपी ने जारी की चुनाव प्रबंधन समिति की सूची
-आशीष सूद को बनाया चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक
-घोषणा पत्र का सतीश उपाध्याय और खुराना को मिला मीडिया का भार

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 25 अक्टूबर, 2022।
दिल्ली नगर निगम चुनाव दिसंबर महीने में होना लगभग तय है। इसी के साथ यह भी तय है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर निगम चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का ही ‘आदेश’ चलेगा। यानी कि आदेश गुप्ता के नेतृत्व में ही निगम चुनाव लड़ा जायेगा। जबकि करीब डेढ़ महीने पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक ग्रुप की ओर से नेतृत्व परिवर्तन के लिए लिए अभियान चलाया गया था। इसमें दिल्ली बीजेपी के कुछ नेता भी शामिल थे। हालांकि पिछले सप्ताह हुई एक विशेष बैठक में कुछ विशेष निर्णय लिये गये थे। उसके बाद मंगलवार को पार्टी की ओर से कुछ विशेष ऐलान किये गये।
बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने निगम चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं। पार्टी की ओर से मंगलवार को चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की गई है। इसके साथ ही 21 और समितियों का गठन किया गया है। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मुख्य रुप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में विजेन्द्र गुप्ता एवं सतीश उपाध्याय, जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद, असम के सह प्रभारी पवन शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह, शहजाद पूनावाला सहित प्रदेश के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बनाई गई चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी पूर्व प्रदेश महामंत्री आशीष सूद को बनाया गया है। वीरेन्द्र सचदेवा, डॉ अनिता आर्या, विशाखा शैलानी और आतिफ रशीद को समिति का सदस्य बनाया गया है। निगम चुनाव को लेकर विभिन्न समितियों में कॉल सेंटर के संयोजक हर्ष मल्होत्रा, चुनाव कार्यालय के संयोजक महेन्द्र गुप्ता, स्वागत कक्ष के संयोजक मूलचंद चावला, मीडिया विभाग के संयोजक हरीश खुराना, न्यायिक मामले व चुनाव आयोग से संबंधित संयोजक नीरज गुप्ता, साहित्य निर्माण समिति संयोजक आरती मेहरा को बनाया गया है।
दिल्ली बीजेपी ने प्रचार सामग्री खरीद का संयोजक विष्णु मित्तल, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण समिति का संयोजक सुन्दर चौधरी, वीडियो वैन समिति का संयोजक अशोक गोयल देवराहा, घोषणा पत्र समिति का संयोजक सतीश उपाध्याय, सोशल मीडिया व हाईटैक अभियान समिति का संयोजक शहजाद पूनावाला, गृह संपर्क अभियान समिति का संयोजक प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, अतिथि प्रवास एवं व्यवस्था समिति का संयोजक पंकज कुमार जैन, चर्चा हेतु बिन्दु समिति का संयोजक डॉ महेन्द्र नागपाल, चार्ज शीट समिति का संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी को बनाया गया है।
दिल्ली बीजेपी ने समाज सम्मेलन समिति का संयोजक कुलजीत सिंह चहल, भाषा प्रांतीय सम्मेलन समिति का संयोजक सतीश उपाध्याय, रचनात्मक समिति का संयोजक राजीव बब्बर, विज्ञापन एवं प्रचार समिति का संयोजक विजेन्द्र गुप्ता, अन्य पार्टी के नेताओं को जोड़ने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को बनाया गया है।
अध्यक्ष की गैर-हाजिरी में हुई थी विशेष बैठक
सूत्रों का कहना है कि पिछले सप्ताह प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की गैर-हाजिरी में एक ‘विशेष बैठक’ हुई थी। इस बैठक में दिल्ली नगर निगम चुनाव से जुड़े कुछ विशेष फैसले लिये गये थे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश सह प्रभारी अल्का गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश महामंत्री आशीष सूद, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर एवं सुनील यादव आदि को केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर बुलाया गया था। गौरतलब है कि इस बैठक में प्रदेश के तीनों महामंत्रियों में से किसी एक को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी बैठक में कुछ ‘विशेष’ निर्णय लिये गये थे।