-सांसद प्रवेश वर्मा और हंसराज हंस भी कार्यक्रम से रहे नदारद
-गुरूवार को दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने किया था रोड शो का आयोजन
-रोड शो में शामिल हुए सांसद बिधूड़ी, तिवारी, हर्ष वर्धन व मंत्री मीनाक्षी लेखी
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 21 जुलाई, 2022।
गुरूवार को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आये और द्रौपदी मुर्मू भारत गणराज्य की 15 वीं राष्ट्रपति चुनी गईं। जैसे-जैसे मतगणना के नतीजे आते गये वैसे-वैसे मुर्मू अपेक्षानुसार तेजी से बढ़त बनाती रहीं। शाम होते-होते द्रौपदी मुर्मू के अभिनंदन स्वरूप दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यालय के बाहर पंडित पंत मार्ग पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ता अपने हाथों में पार्टी और तिरंगा झंडा लहरा रहे थे। इसके बाद रोड शो भी निकाला गया। हालांकि इस कार्यक्रम की रूपरेखा पहले से ही तैयार कर ली गई थी और इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी शामिल होना था, लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं आये।
रोड शो निकालने से पहले गुरूवार को दिल्ली बीजेपी की ओर से पंत मार्ग पर एक बड़ा मंच लगाकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की जीत का जश्न मनाया गया। देशभक्ति के गानों पर पार्टी कार्यकर्ता और नेता एक साथ थिरकते नजर आये। बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों के साथ विभिन्न प्रदेशों के परंपरागत नृत्य और वाद्य यंत्रों के द्वारा संसद के पीछे पूरा पंत मार्ग जश्न के रंग में रंगा नजर आया। प्रदेश बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे जोश में नजर आये। पार्टी के विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जीत के जश्न में सराबोर नजर आये।
और फिर नहीं आये नड्डा…
दिल्ली बीजेपी की ओर से एक दिन पहले से ही घोषण कर दी गई थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता रोड शो का नेतृत्व करेंगे। मंच से यह भी घोषणा की गई कि रोड शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और कई राज्यों के सांसद शामिल होंगे। लेकिन वह लोग भी रोड शो में नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि रोड शो शुरू होने तक राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घाषणा नहीं की गई थी, इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित इस जीत के जश्न में शामिल नहीं हो सके।
हालांकि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी जोर-शोर से इस कार्यक्रम में जुटे। वहीं सांसदों में दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, चांदनी चौक से सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ हर्ष वर्धन और नई दिल्ली से सांसद और मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ प्रदेश सह प्रभारी डॉ अल्का गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायी विजेंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद अनीता आर्य, ज्यादातर विधायक, पूर्व मेयर जय प्रकाश, स्थायी समिति के पूर्व डिप्टी चेयरमैन बिजेंद्र यादव और भारी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
सांसदों के गले पड़ी नड्डा की माला
पार्टी नेताओं को जैसे ही मालूम पड़ा के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब इस रोड शो में शामिल नहीं होंगे, तो उनके स्वागत के लिए मंगवाया गया बड़ा फूलहार मंच पर मौजूद सांसदों, मंत्री और सह प्रभारी को पहना दिया गया। मंच से जश्न मनाने के बाद शुरू हुए रोड शो में यहां मौजूद सभी सांसदों और नेता अलग अलग खुली गाड़ियों पर चढ़कर रोड शो में शामिल हुए। सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद रमेश बिधूड़ी इस मौके पर बेहद खुश नजर आये।
गाड़ी में बैठे-बैठे ही वापस हुए गौतम
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कार्यक्रम स्थल पर देर से पहुंचे। उनकी काले रंग की गाड़ी मंच के पीछे करीब 20 मिनट खड़ी रही। लेकिन वह अपनी गाड़ी से नहीं उतरे। जैसे ही मंच से रोड शो शुरू करने की घोषणा हुई, गौतम गंभीर सबसे पहले अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही वापस चले गये। जबकि इसके बाद रोड शो शुरू हुआ। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस और पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा भी मंच पर या रोड शो में नजर नहीं आये।