-एक मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे 1250 मतदाता
पूनम सिंह/ नई दिल्ली
तमाम अटकलों के बीच दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल महीने में ही होंगे। आयोग ने बुधवार से मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित करने की शुरूआत कर दी है। आयोग ने यह भी कहा है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,250 निर्धारित रहेगी।
राज्य निर्वाचन अयोग की ओर से जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि “आम आदमी, राजनीतिक दलों और सभी संबद्ध लोगों की सूचना के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल 2022 में कराये जाने का का कार्यक्रम है।“
बता दें कि नगर निगम के पिछले चुनाव 2017 में हुए थे। इसके लिए 27 मार्च 2017 को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी, 23 अप्रैल 2017 को वोट डाले गये थे और 26 अप्रैल 2017 को मतदान के नतीजे घोषित किये गये थे। माना जा रहा है कि इस बार भी आयोग 20 मार्च के आस-पास चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है और 20 अप्रैल 2022 के आसपास चुनाव कराये जा सकते हैं।
2017 में बीजेपी ने जीतीं 181 सीट
2017 के तीनों नगर निगमों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 181 सीट जीती थीं। जबकि आम आदमी पार्टी 49 और कांग्रेस 31 सीट पर विजयी रही थी। इनमें से उत्तरी दिल्ली की 104 में से बीजेपी ने 64, आम आदमी पार्टी ने 21, कांग्रेस ने 16 और अन्य ने 3 सीट जीती थीं। जबकि दक्षिणी दिल्ली में 104 में से बीजेपी ने 70, आप ने 16, कांग्रेस ने 12 और अन्य ने 6 सीट जीती थीं। पूर्वी दिल्ली में 64 सीटों में से बीजेपी के खाते में 47, आप के खाते में 12, कांग्रेस के खाते में 3 और अन्य के खाते में 2 सीट आई थीं। लेकिन चुनावी बयार शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के ज्यादातर पार्षदों ने पार्टी से किनारा कर लिया है, जिसकी वजह से अब बीजेपी, आप और कांग्रेस के पार्षदों की संख्या बदल गई है।