-पंजाब में सियासी सरगर्मी बढ़ी
-लिंचिंग शब्द ने मचाया बवाल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली,
पंजाब में हुई लिंचिंग ने पंजाब सहित पूरे देश में हलचल पैदा कर दी है। पंजाब में भीड़ द्वारा 2 लोगों के मौत की घटना सामने आने के बाद से वहाँ सियासी गर्माहट तेज हो गई है। इसी गर्माहट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि साल 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में नहीं आता था।
यह भी पढ़ें: डीटीसी में नौकरी का मौका 10वीं पास करें आवेदन… बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी
बता दें कि पंजाब और कुछ अन्य स्थानों पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने (लिंचिंग) की घटनाओं ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। वैसे तो दबी ज़ुबान में कई राजनीतिक दल इस घटना की अवहेलना कर रहे है, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर सामने से हमला बोला है। उन्होंने ‘थैंकयू मोदी जी’ हैश्टैग के जरिए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट किया कि “2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द नहीं सुनने में आता था”। जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है आए दिन कहीं न कहीं ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने को मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: “मांझी की जुबान काटने वाले को दूंगा 11 लाख”
गौरतलब है कि बीते रविवार को पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव के एक गुरुद्वारे में सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ ‘निशान साहिब’ (ध्वज) का अपमान करने के आरोप में एक अज्ञात युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना से ठीक एक दिन पहले शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की वजह से एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीटकर (लिंचिंग) जान ले ली थी।
कपूरथला व स्वर्ण मंदिर के मामले के बीच आगामी विधानसभा चुनावों पर सियासत
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में कपूरथला व स्वर्ण मंदिर में हुई लिंचिंग ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। लिंचिंग के इस मामले से न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरा देश सकते में है। पता हो कि बीते शनिवार को स्वर्ण मंदिर में एक व्यक्ति मंदिर में मौजूद ग्रिल्स को पार करके उस जगह पहुँच गया जहाँ पवित्र ग्रंथ था उसने वहाँ रखी तलवार उठा ली। जिस पर लोगों ने भड़क कर उस व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं रविवार को कपूरथला में एक अन्य व्यक्ति को भी इसी तरह (लिंचिंग) मार डाला।