-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
-गृहमंत्री और रक्षामंत्री ने प्रकट किया दुःख
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली,
8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुनूर में हुए MI-17 V5 हेलिकॉप्टर हादसे में 14 में से एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह आज सुबह ज़िंदगी की जंग हार गए। इस हादसे में CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोग शहीद हो गए थे।
यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खौफ… ब्रिटेन में फुल स्विंग पर… भारत में अब तक 61 मामले
बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे। इस हादसे में वरुण 45 प्रतिशत जल गए थे जिसके बाद उनका शुरुआती इलाज वेलीगंटन के मिलिट्री अस्पताल में चला था। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए 9 दिसंबर को वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। जहाँ 8 दिनों तक उनकी स्थती नाज़ुक बनी रही उनको कई चोटें भी आइ थी। उनके निधन की जानकारी इंडियन एयरफोर्स ने आधिकारिक तौर पर ट्वीट कर के जानकारी दी। वरुण सिंह के निधन पर वायुसेना ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम उनके परिवार के साथ है, ग्रुप कैप्टन के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत आमजन ने भी शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: अब नहीं करना होगा वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए इंतज़ार… वाहन खरीदते ही डीलर दे देंगे आरसी
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि ‘यह जानकर दुःख हुआ की ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने जीवन के लिए एक बहादुर लड़ाई लड़ने के बाद अंतिम सांस ली।हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बुरे तरह घायल होने के बावजूद उन्होंने वीरता और अदम्य साहस का परिचय दिया। राष्ट्र उनका आभारी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है’।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर ट्वीट कर शोक प्रकट करते हुए कहा की ष् ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्वएपराक्रमएऔर अत्यंत पेशेवराना अंदाज़ में देश की सेवा की। उनके निधन से मुझे अत्यंत दुःख पहुँचा हैए देश के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकता।उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।