पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बांटे गैस सिलेंडर

-कोरोना के नये वेरियेंट आमिक्रॉम के लिए जागरूक किया

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर जय प्रकाश में सदर बाज़ार क्षेत्र में उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत नागरिकों को गैस सिलेंडर वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव हेतु नागरिकों को मास्क व सैनेटाइजर वितरित किए। उन्होंने बताया कि आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के नागरिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, ताकि हर नागरिक तक भारत सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाया जा सके।

यह भी पढ़ेंः बकाया संपत्ति कर पर नहीं देना होगा ब्याज और जुर्माना

जय प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले दुनिया में घिरे घिरे बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए हमें अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है। उन्होंने नागरिकों को समय समय पर हाथ धोने, मास्क लगाने व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का निवेदन किया।